The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rahul gandhi rally ranju devi false claim of name deletion from voter list

राहुल की यात्रा में वोट कटने का दावा करने वाली महिला का यू-टर्न, अब तो कुछ और ही बोल रही

Rahul Gandhi Bihar में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. 17 अगस्त को इस यात्रा की शुरुआत रोहतास जिले के Sasaram से हुई थी. इस यात्रा के दौरान रंजू देवी उनसे मिली थीं. और अपना नाम कटने की शिकायत की थी.

Advertisement
rahul gandhi sasaram voter adhikar rally bihar sir
रंजू देवी सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिली थीं. (वीडियो ग्रैब)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
20 अगस्त 2025 (Published: 12:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सासाराम में राहुल गांधी से मुलाकात कर वोट कटने की शिकायत करने वाली महिला रंजू देवी ने यू-टर्न ले लिया है. रंजू देवी ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात में दावा किया था कि उनके परिवार के छह लोगों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. हालांकि बाद में वह अपने दावे से मुकर गईं. उन्होंने बताया कि उनको गलत जानकारी दी गई थी. उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में मौजूद हैं.

रंजू देवी ने बताया कि गांव के पंचायत सचिव और वार्ड मेंबर ने उनको गलत जानकारी दी थी कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. और उन्हीं लोगों ने उनको राहुल गांधी से मिलवाया. ये पूरा घटनाक्रम 17 अगस्त की है. जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा रोहतास जिले के सासाराम में थी. रंजू देवी ने बताया,

 वार्ड और सचिव लिस्ट लेकर आए और बोले कि हमारे परिवार के पांच-छह लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आ रहे हैं चलिए उनसे मिल लीजिए और अपना नाम जुड़वा लीजिए… हम गांव के साधारण लोग हैं, कम पढ़े लिखे हैं, इसलिए हमको सही जानकारी नहीं थी.

रंजू देवी ने बताया कि इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनके घर पर आकर जांच की तो पता चला कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मौजूद हैं.

वोटर लिस्ट में अपने और अपने परिवार के नाम की पुष्टि होने के बाद रंजू देवी सासाराम के डीएम से जाकर मिलीं. उन्होंने डीएम को बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में हैं. साथ ही रंजू देवी ने ये भी स्वीकार किया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में उन्होंने गलत जानकारी दी थी, क्योंकि उन्हें गलत तरीके से निर्देशित किया गया था. वहीं रंजू देवी के पति सुधीर राम का कहना है,

 वार्ड मेंबर और सचिव ने बताया कि वोटर लिस्ट में आपके परिवार का नाम नहीं है तो इससे हम लोग डर गए और उनके कहने पर राहुल गांधी के पास चले गए. लेकिन बाद में पता चला कि हमारा नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है.

राहुल गांधी बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. 17 अगस्त को इस यात्रा की शुरुआत रोहतास जिले के सासाराम से हुई थी. इस यात्रा के दौरान रंजू देवी उनसे मिली थीं. और अपना नाम कटने की शिकायत की थी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' पर चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी का फाइनल प्लान क्या है?

Advertisement