The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rahul Gandhi Offered Candies To BJYM Workers Black Flags PM Modi Derogatory Remarks

काले झंडे लेकर विरोध जताने पहुंचे थे BJP कार्यकर्ता, राहुल गांधी ने बुलाकर पता है क्या किया!

Rahul Gandhi BJYM Workers Black Flags: विरोध जताने पहुंचे लोगों की पहचान BJYM के जिला उपाध्यक्ष हर्ष राज मंगलम, जिला महामंत्री आदित्य सिंह आदि, महाराणा प्रताप, विकाश तिवारी और विभु जैन के रूप में हुई है.

Advertisement
Rahul Gandhi BJYM Workers Black Flags
राहुल गांधी ने विरोध जता रहे लोगों को टॉफी ऑफर कर दिया. (फोटो- आजतक)
pic
हरीश
30 अगस्त 2025 (Published: 06:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं. आरा जिले में उनकी यात्रा के दौरान उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता भी मिल गए. ये कार्यकर्ता हाथ में काला झंडा लेकर पहुंचे थे, जो उन्होंने राहुल गांधी को दिखाए. लेकिन उन्हें देखकर राहुल ने टॉफी ऑफर कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

बीते दिनों राहुल गांधी के यात्रा के दौरान दरभंगा के सिमरी विठौली में बिहार कांग्रेस ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. लेकिन राहुल के कार्यक्रम के बाद, इस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां पर 'आपत्तिजनक टिप्पणी' की गई. बताया गया कि BJYM कार्यकर्ता इसी टिप्पणी से नाराज होकर काले झंडे लेकर राहुल की यात्रा में विरोध जताने पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में राहुल गांधी की गाड़ी के गुजरते ही BJYM कार्यकर्ता काले झंडे लहराते दिखाई दे रहे हैं. तभी राहुल गांधी अपनी गाड़ी रोकते हैं और एक युवक को बुलाते हैं. फिर राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी विरोध जता रहे लोगों को उनके पास लाते हैं. इस दौरान राहुल गांधी कुछ युवकों से कुछ देर बात करते हैं और फिर उन्हें कैंडी देते हैं.

आजतक से जुड़े सोनू सिंह की खबर के मुताबिक, विरोध जताने पहुंचे लोगों की पहचान BJYM के जिला उपाध्यक्ष हर्ष राज मंगलम, जिला महामंत्री आदित्य सिंह आदि, महाराणा प्रताप, विकाश तिवारी और विभु जैन के रूप में हुई है. BJYM कार्यकर्ताओं ने आजतक को बताया कि वो राहुल गांधी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी और उनकी मां को ‘गाली देने’ से नाराज थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये हरकत भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.

बताते चलें, दरभंगा के कार्यक्रम को यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित करवाया था. मोहम्मद नौशाद ने इस घटना के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके भी प्रधानमंत्री हैं. वो इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करते हैं. और इसके लिए माफी मांगते हैं.

कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना के गांधी मैदान थाने में मोहम्मद नौशाद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. वहीं बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' पर चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी का फाइनल प्लान क्या है?

Advertisement