The Lallantop
Advertisement

पुणे रेप केस में बड़ा ट्विस्ट, आरोपी डिलीवरी बॉय नहीं, महिला एक साल से कर रही थी बात, सहमति से घर में आया था

जांच में पता चला है कि महिला के घर आने वाला व्यक्ति डिलीवरी एग्जीक्यूटिव नहीं था, बल्कि पिछले एक साल से उसका परिचित था. शिकायतकर्ता के घर में वो जबरदस्ती नहीं घुसा था.

Advertisement
Pune woman techie rape case No forced entry, no spray used, say police on rape allegations
पुलिस शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए रेप के आरोप की जांच की जा रही है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
4 जुलाई 2025 (Published: 08:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे रेप केस में बड़ा ट्विस्ट (Pune Rape case) आ गया है. जिस युवक पर सोसायटी के फ्लैट में घुसकर 22 साल की लड़की से ‘रेप’ करने का आरोप है, वो डिलीवरी बॉय नहीं बल्कि लड़की का जानकार है. दोनों करीब एक साल से संपर्क में थे और फोन पर अक्सर बात करते थे. पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने ये सब जानकारी दी है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जांच में पता चला है कि युवक ने लड़की के घर में जबरदस्ती एंट्री नहीं की थी. वो उसका जानने वाला है. यहां तक कि फोन से सेल्फी भी युवती की सहमति से ली गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया,

“हमने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है. जांच में पता चला है कि महिला के घर आने वाला व्यक्ति डिलीवरी एग्जीक्यूटिव नहीं था, बल्कि पिछले एक साल से उसका परिचित था. शिकायतकर्ता के घर में वो जबरदस्ती नहीं घुसा था. उसने (बेहोश करने के लिए) लड़की पर कोई भी पदार्थ नहीं छिड़का था. सेल्फी सहमति से क्लिक की गई थी और सेल्फी पर लिखे धमकी भरे संदेश को महिला ने उस व्यक्ति के घर से चले जाने के बाद एडिट किया था.”

कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता के रेप के आरोप की जांच की जा रही है. 

वहीं मामले को लेकर पुणे सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,

"हमने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध के बारे में और जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी. हम उसके बारे में कुछ जानकारियों की पुष्टि कर रहे हैं, जिसमें पीड़िता के साथ उसके पिछले संबंधों की जानकारी भी शामिल है."

इससे पहले पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उस व्यक्ति ने खुद को डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बताया. वो जबरन उसके अपार्टमेंट में घुस गया और बेहोशी की हालत में उसके फोन से ली गई सेल्फी पर धमकी भरा संदेश छोड़ गया था. ये घटना 2 जुलाई की शाम करीब 7.30 बजे हुई. पीड़िता उस वक्त घर पर अकेली थी.

पीड़िता ने बताया था कि संदिग्ध ने उससे कहा कि उसके लिए कूरियर के जरिए कुछ बैंक डॉक्यूमेंट्स आए हैं. उसने उससे कहा कि वो पेन भूल गया है. जब पीड़िता पेन लेने के लिए अपार्टमेंट के अंदर गई, तो संदिग्ध फ्लैट में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, इसके बाद उसने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया.

महिला ने जानकारी दी कि उस व्यक्ति ने कथित तौर पर उस पर कोई पदार्थ छिड़क दिया था, जिसके बाद वो बेहोश हो गई थी. जब उसे होश आया, तो संदिग्ध फरार हो चुका था. जानकारी के अनुसार उसे रात करीब 8.30 बजे होश आया. जिसके बाद उसने एक ऐसे व्यक्ति को बुलाया जो उसे अच्छी तरह से जानता है और लोकल गार्जियन है. जिसके बाद बाद वो कुछ लोगों के साथ पुलिस थाने गई, और मामला दर्ज कराया.

हालांकि अब पुलिस के ताजा बयान से महिला के इन दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं.

वीडियो: पुणे रेप केस में डिलीवरी बॉय बनकर घुसे आरोपी ने सेल्फी लेकर क्या मैसेज छोड़ा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement