ये भारतीय कंपनी इंटर्न्स को दे रही 2 लाख रुपये महीने का स्टाइपेंड, डिग्री भी जरूरी नहीं!
Puch AI CEO Siddharth Bhatia Post Viral: दिलचस्प बात ये भी है कि इंटर्नशिप पूरी तरह से रिमोट है. यानी ईंटर्न कहीं भी रहकर काम कर सकते हैं. इस पद के लिए अप्लाई करने का तरीका भी दिलचस्प रखा गया.

भारतीय कंपनी Puch AI के CEO सिद्धार्थ भाटिया का एक इंटर्नशिप ऑफर इन दिनों सुर्खियों में है. CEO ने बताया कि उनकी कंपनी में इंटर्नशिप के दौरान 1 से 2 लाख रुपये का मासिक वजीफा यानी स्टाइपेंड दिया जाएगा. और इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए किसी कॉलेज की डिग्री की जरूरत भी नहीं होगी.
कंपनी ने जिन दो पदों के लिए उन्होंने ऑफर निकाला, वो एआई इंजीनियर और ग्रोथ मैजिशियन का है. सिद्धार्थ भाटिया ने लिंक्ड-इन और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी.

इस इंटर्नशिप ऑफर की सबसे खास बात है इसकी समावेशिता यानी इन्क्लूजिविटी. ये पद सभी के लिए खुले हैं. सिद्धार्थ भाटिया ने बताया कि बीते महीने उन्होंने एक हाई स्कूल की पढ़ाई किए शख्स को भी जॉब दी थी.
दिलचस्प बात ये भी है कि इंटर्नशिप पूरी तरह से रिमोट है. यानी इंटर्न कहीं भी रहकर काम कर सकते हैं. इस पद के लिए अप्लाई करने का तरीका भी दिलचस्प रखा गया. सिद्धार्थ भाटिया ने अपने पोस्ट में कहा कि इच्छुक उम्मीदवार उनके पोस्ट में कॉमेंट करें. और बताएं कि उन्हें क्यों हायर किया जाए और पुच एआई में काम करने को लेकर उन्हें कौन सी चीज उत्साहित करती है.
ये भी पढ़ें- IAS-IPS नहीं बन पाए तो भी मिलेगी नौकरी, UPSC लाया नया प्लान, जॉब लगनी भी शुरू
सिद्धार्थ भाटिया ने ये भी कहा कि अगर किसी की नजर में इस काम के लिए कोई है, तो रेफर करें. उन्होंने रेफर करने वालों भी प्रोत्साहित किया. कहा, ‘अगर उन्हें (जिन्हें आपने रेफर किया है) नौकरी मिल जाती है, तो आप एक आईफोन जीतेंगे.’
आकर्षक स्टाइपेंड, रिमोट वर्क और कॉलेज डिग्री का जरूरी ना होना, इन सारी चीजों ने सिद्धार्थ भाटिया के पोस्ट को वायरल कर दिया. X पर सिद्धार्थ भाटिया के पोस्ट को 5 लाख रुपये से ज्यादा लोग देख चुके हैं. करीब ढाई हजार लोगों ने उनके पोस्ट को लाइक किया है और डेढ़ हजार लोग कॉमेंट कर चुके हैं.
वीडियो: Coldplay कॉन्सर्ट का जो वीडिया वायरल हुआ, उसमें दिखे CEO-HR को क्या सजा मिली?