The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Professor Payal Banerjee offers to quit after her video of marrying student in class goes viral

भरी क्लास में छात्र से शादी का नाटक करने वाली प्रोफेसर को अब यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाना, इस्तीफे की पेशकश

डॉ. पायल बनर्जी MAKAUT के अप्लाइड साइकोलॉजी विभाग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी के पहले साल के एक छात्र के साथ क्लास के अंदर हिंदू-बंगाली रीति-रिवाज से शादी करने का नाटक किया था. इसका वीडियो 28 जनवरी को वायरल हुआ था.

Advertisement
Professor Offers To Quit As Video Of Her Marrying Student In Class Goes Viral
वायरल वीडियो में फोफेसर दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रही हैं. ये वीडियो नादिया जिले के MAKAUT के हरिनघाटा कैंपस की एक क्लास के अंदर शूट किया गया था. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
5 फ़रवरी 2025 (Published: 05:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल की मौलाना अबुल कलाम आजाद टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (MAKAUT) की प्रोफेसर पायल बनर्जी ने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. डॉ. पायल बनर्जी वही प्रोफेसर हैं जिनका क्लासरूम में ‘शादी’ वाला वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक छात्र उनकी मांग में सिंदूर भर रहा था. तस्वीरें सामने आने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. बाद में प्रोफेसर ने सफाई में कहा था कि ये सब एक नाटक था. इसके जरिये वो छात्रों को शादी का कॉन्सेप्ट समझा रही थीं.

छात्र से ‘शादी’ करने वाली प्रोफेसर देंगी इस्तीफा?

डॉ. पायल बनर्जी MAKAUT के अप्लाइड साइकोलॉजी विभाग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी के पहले साल के एक छात्र के साथ क्लास के अंदर हिंदू-बंगाली रीति-रिवाज से शादी करने का नाटक किया था. इसका वीडियो 28 जनवरी को वायरल हुआ था.

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पार्थ प्रतिम लाहिड़ी ने पीटीआई को बताया कि प्रोफेसर पायल बनर्जी ने उनके कार्यालय को एक ई-मेल भेजा है. इसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी के साथ अपना सहयोग जारी रखने में असमर्थता व्यक्त करने की बात कही है. प्रोफेसर ने ये भी बताया सोशल मीडिया में आई प्रतिक्रियाओं की वजह से वो ‘मानसिक रूप से परेशान’ हो गई हैं.

लाहिड़ी ने कहा, “उन्होंने घटना का जिक्र किया है और पिछले कुछ वर्षों से संस्थान के साथ काम करने का अवसर देने के लिए MAKAUT को धन्यवाद दिया है.” लाहिड़ी ने आगे बताया कि वीडियो पर हुए विवाद के बाद प्रोफेसर बनर्जी को छुट्टी पर जाने को कहा गया था. उन्होंने एक फरवरी को अपने इस्तीफे का लेटर भेजा था, जिस पर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. लाहिड़ी ने कहा कि यूनिवर्सिटी इस पर सही समय पर अपना निर्णय बता देगी.

प्रोफेसर ने सहकर्मी पर लगाए आरोप

नकली शादी का वायरल वीडियो MAKAUT के हरिनघाटा कैंपस की एक क्लास के अंदर शूट किया गया था. प्रोफेसर ने दावा किया था कि ये एक साइको ड्रामा प्रोजेक्ट के तहत किया गया नाटक था. इसका मंचन छात्रों और यूनिवर्सिटी की ‘सहमति’ से किया गया था.

विवाद के बीच प्रोफेसर ने आरोप लगाया था कि नाटक का एक हिस्सा जानबूझकर उनके एक सहकर्मी द्वारा लीक किया गया था. पायल बनर्जी का कहना था कि वो सहकर्मी उन्हें ‘बदनाम और उनका करियर बर्बाद करना चाहता था’. प्रोफेसर ने ये भी कहा कि वो अपनी सामाजिक और शैक्षणिक प्रतिष्ठा को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कदम उठाएंगी.

वीडियो: Police के सामने हाथ जोड़कर क्यों मिन्नतें करते दिखे बुज़ुर्ग, Viral Video में ऐसा क्या दिखा?

Advertisement