The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Prashant Kishor Vanity Van Truth Worth Crores Rupees BPSC Protest Gandhi Maidan

BPSC Protest: हाईटेक सुविधाएं, हर दिन 25 लाख का खर्च... धरने पर बैठे प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर तगड़ा विवाद

BPSC Protest के दौरान आरोप लगे कि Prashant Kishor इसी वैनिटी में सोते हैं. जन सुराज के कुछ समर्थकों ने इन आरोपों के जवाब में एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर वायरल है. इस पूरे मामले पर Jan Suraj पार्टी के प्रवक्ता ने सफाई दी है.

Advertisement
Prashant Kishor Vanity Van
सोशल मीडिया पर वायरल दो तस्वीरें.
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
4 जनवरी 2025 (Published: 01:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान. मैदान में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा लगी है. इसी प्रतिमा के नीचे जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर आमरण अनशन (Prashant Kishor Strike) पर बैठे हैं. उनका अनशन BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में है. इस दौरान छात्रों का मुद्दा एक अलग ही दिशा में टर्न लेता हुआ नजर आया. विपक्षी दल भाजपा ने प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को मुद्दा बनाने की कोशिश की. जन सुराज पार्टी ने इस पर अपनी सफाई तो दी लेकिन उन्होंने इस वैन के बारे में किसी भी सवाल का सीधा जवाब देने के बजाए, अपने अनशन के मुद्दे को फोकस में रखने का विकल्प चुना.

सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने प्रशांत की वैनिटी वैन की तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने इस मुद्दे को हवा दी. उन्होंने कहा,

“चार करोड़ की वैनिटी वैन पर आप (प्रशांत किशोर) फ्रेश होते हैं. धरना देते हैं, 25 लाख प्रतिदिन का किराया देते हैं. पैसा बोलता है. और चले हैं BPSC छात्रों के लिए आंदोलन करने. ये कौन पैसा है? ये कहां से आया है? ये देश का पैसा है. और इस तरह सिर्फ फ्रेश होने में प्रतिदिन 25 लाख… मतलब जो व्यक्ति 5 करोड़ की वैनिटी वैन का इस्तेमाल करता है, वो व्यक्ति अब छात्रों और गरीब बच्चों के लिए धरने पर बैठा है. क्या नौटंकी है?”

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रशांत, इस अनशन के नाम पर “राजनीति की दुकान” चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अभ्यर्थियों को 'छोड़कर भागने' पर बोले प्रशांत किशोर, 'हजारों करोड़ की सौदेबाजी' का भी दावा

Jan Suraj का जवाब

इस मामले को लेकर लल्लनटॉप ने जन सुराज के प्रवक्ता विवेक से बात की. उन्होंने कुछ इस तरह अपना जवाब दिया,

“जिनकी सैनिटी (समझदारी) चली गई है, उनको वैनिटी दिख रही है. विपक्षियों को आमरण अनशन नहीं दिख रहा, छात्र नहीं दिख रहे, उनके मुद्दे नहीं दिख रहे. जिनको वैनिटी दिख रहा है, उनसे मेरा कहना है कि वो अनशन स्थल पर आएं और 24 घंटे यहां रहें. इतनी ठंड है, यहां महिलाएं भी हैं. एसी कमरों में बैठकर विपक्षी नेता ऐसी बातें कर रहे हैं.”

वैनिटी वैन के पंजाब से किराये पर लाने का सवाल भी जन सुराज के प्रवक्ता से पूछा गया. और ये भी पूछा गया कि इस वैन का इस्तेमाल किस तरह से किया जा रहा है? इस पर विवेक ने कहा,

“5 लाख में आया है या 25 लाख में आया है? ये छोड़ दीजिए. यहां बात छात्रों के मुद्दे की है. जो भी इसके किराए और कीमत पर बयान दे रहे हैं, वो आएं और इस ठंड में 24 घंटे उस वैनिटी में रहें.”

हालांकि, एक अलग बयान में जन सुराज ने मीडिया को बताया है कि ये वैनिटी वैन प्रशांत के कामकाज और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए है. प्रवक्ता विवेक ने कहा, 

"ये आंदोलन राज्य के युवाओं और उनके भविष्य के लिए है. कुछ लोग प्रशांत किशोर को बदनाम करने के लिए इस तरह के मुद्दों को उछाल रहे हैं. ये वैनिटी वैन हमारे अभियान के लिए एक साधन मात्र है. असल मुद्दा बिहार के युवाओं और बेरोजगारी का है, जिसे उठाने की जरूरत है."

वैनिटी वैन को लेकर क्या दावे किए गए?

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया है कि इस वैनिटी वैन में कई विशेष सुविधाएं हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि प्रशांत के पैदल मार्च के दौरान भी ये वैनिटी वैन उनके साथ रहती थी. आरोप लगे कि अनशन के दौरान प्रशांत इसी वैनिटी में सोते हैं. जन सुराज के कुछ समर्थकों ने इन आरोपों के जवाब में एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर वायरल है. इसमें कुछ लोग कंबल ओढ़कर सोए हुए हैं. दावा किया गया है कि इस तस्वीर में प्रशांत किशोर भी हैं. जन सुराज के प्रवक्ता ने इस तस्वीर में प्रशांत किशोर के होने की बात कही है.

Prashant Kishor Gandhi Maidan
गांधी मैदान में अनशन के दौरान प्रशांत किशोर. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
अनशन पर क्यों बैठे हैं Prashant Kishor?

प्रशांत, 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवाओं के बेहतर भविष्य की मांग की है. प्रशासन ने इस अनशन को “अवैध” बताया है. और अनशन की जगह को बदलने का आग्रह किया है. हालांकि, जन सुराज ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है और कहा है कि प्रशांत वहीं करेंगे, जो छात्र तय करेंगे.

वीडियो: Bihar: गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, आयोग पर गंभीर आरोप लगाया

Advertisement