The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Narendra Modi Claim on Semiconductor Chips Rejected by Congress Jairam Ramesh

'मिस्टर मोदी झूठ बोल रहे हैं... ', सेमीकंडक्टर को लेकर पीएम के दावे पर कांग्रेस ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के कारण देश में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कुछ नहीं हो सका. कांग्रेस ने इसका खंडन करते हुए पीएम मोदी को झूठा करार दिया है.

Advertisement
Narendra Modi and Jairam Ramesh
सेमीकंडक्टर के बारे में पीएम के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. (तस्वीर: PTI/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
15 अगस्त 2025 (Updated: 15 अगस्त 2025, 01:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर (Semiconductor) फैक्ट्री का विचार 50 से 60 साल पहले ही सामने आया था. लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. इसके लिए पीएम मोदी ने पिछली सरकारों की आलोचना की. कांग्रेस ने इस मामले पर पलटवार किया है और प्रधानमंत्री के दावे को खारिज कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा,

जब हम टेक्नोलॉजी के तमाम पहलुओं की बात करते हैं, तो मैं आपका ध्यान सेमीकंडक्टर के उदाहरण की ओर आकर्षित करता हूं. मैं लाल किले पर किसी सरकार की आलोचना करने नहीं आया हूं. मैं ऐसा करना नहीं चाहता, लेकिन देश के युवाओं को इसके बारे में जानना चाहिए. 

सेमीकंडक्टर पर फाइल का काम हमारे देश में 50 से 60 साल पहले शुरू हुआ था, जो अटक गईं, लटक गईं और भटक गईं… पर ही रह गया. सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का विचार 50 से 60 साल पहले सामने आया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि 50-60 साल पहले उस विचार को गर्भ में ही मार दिया गया. हमने 50-60 साल गंवा दिए. जबकि कई अन्य देशों ने इस क्षेत्र में महारत हासिल कर ली. 

इस आरोप पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी को झूठा करार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,

मिस्टर मोदी कितने बड़े झूठे हैं, इसका एक और उदाहरण मिला. चंडीगढ़ में स्थापित सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ने 1983 में ऑपरेशन शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: भारत को चिप हब बनाने की प्लानिंग खटाई में पड़ी, सेमीकंडक्टर वाली योजना 'फ्यूज' हो गई

'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर

प्रधानमंत्री ने लाल किले से ये भी कहा कि देश का पहला 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप इसी साल के आखिर तक बाजार में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि भारत अब इस क्षेत्र में जोर-शोर से काम कर रहा है. पीएम ने बताया कि देश में 6 सेमीकंडक्टर इकाइयां पहले ही स्थापित हो चुकी हैं और चार नई यूनिट को हरी झंडी मिल गई है.

वीडियो: पाकिस्तान के 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल' पर पीएम मोदी ने लाल किले से क्या जवाब दिया?

Advertisement