The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pithoragarh Boulder Fell From Hill 12 Year Child Dead in Uttarakhand

दीवार तोड़कर घर में घुसा पहाड़ से टूटा पत्थर, 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, कई घायल

Uttarakhand News: मृतक बच्चा अपने रिश्तेदार के यहां आया था. घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे. इस हादसे से आसपास के लोग सदमे में हैं.

Advertisement
pithoragarh rockfall
मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने शव को बाहर निकाला. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
20 अगस्त 2025 (Updated: 20 अगस्त 2025, 11:52 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के देवत गांव में पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर गिरा और लुढ़कते हुए एक घर के भीतर घुस गया. बड़े आकार के इस पत्थर ने घर की दीवार तोड़ दी. इस हादसे में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. घर में सो रहे अन्य बच्चों और महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े राकेश पंत की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 18 अगस्त को देर रात करीब 2 बजे की है. पत्थर जिस घर में घुसा, वो रघुवीर प्रसाद और नरेश कुमार का है. दोनों भाई हैं. जिस बच्चे की मौत हुई, उसका नाम प्रिंस है. वो रघुवीर और नरेश के रिश्तेदार का बेटा था और दिल्ली से उनके यहां आया था. प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाया. घायलों और मृतक बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. हादसे से आसपास के इलाके के लोग मातम में हैं. 

गांववालों का कहना है कि जिस जगह पर पत्थर गिरा है, उसे बिल्कुल सुरक्षित माना जाता था. हालांकि, इसके आसपास के इलाकों में इस तरह की घटना पहले भी हुई है. इस कारण से गांव अब खतरे के दायरे में आ गया है.

ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो. गांव के लोगों ने कहा कि रघुवीर और नरेश प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इस हादसे का उनके जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें: किश्तवाड़ के बाद कठुआ में फटा बादल, 4 लोगों की मौत, मलबे में दबे कई घर

भारी बारिश के कारण राज्य में तबाही

पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. आज यानी 20 अगस्त 2025 के लिए भी मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है.

वीडियो: उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से बुरा हाल

Advertisement