The Lallantop
Advertisement

कोलकाता रेप केस: लोगों में वीडियो खोजने की होड़, गूगल पर घटना के साथ लिखा 'सेक्स', 'पॉर्न', 'रेप पॉर्न'

इतना ही नहीं, डेटा से पता चलता है कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद गूगल पर “लॉ स्टूडेंट रेप वीडियो”, “कोलकाता रेप MMS”, “कोलकाता रेप वीडियो”, “कोलकाता लॉ स्टूडेंट रेप”, “कोलकाता रेप पॉर्न” और “कोलकाता गैंगरेप पॉर्न” जैसे कीवर्ड के सर्च में वृद्धि हुई.

Advertisement
People want to see the Kolkata gangrape video And this is becoming a trend
30 जून को एक पॉर्नोग्राफिक वेबसाइट पर “कोलकाता लॉ स्टूडेंट” नाम से एक वीडियो अपलोड किया गया था. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
4 जुलाई 2025 (Updated: 4 जुलाई 2025, 12:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ हुए रेप के मामले की जांच अभी जारी है (Kolkata Rape Case). लेकिन इस बीच ऑनलाइन सर्च ट्रेंड्स में एक परेशान करने वाली बात सामने आई है. इस घटना के बाद लोग गूगल पर इसके फुटेज को खोजने के लिए परेशान करने वाले कीवर्ड्स जैसे, 'सेक्स', 'MMS', 'पॉर्न' और 'रेप पॉर्न' का इस्तेमाल कर रहे हैं.

“कोलकाता गैंगरेप पॉर्न” कीवर्ड

इंडिया टुडे की OSINT टीम ने अलग-अलग तरह के कीवर्ड सर्च करके इस ट्रेंड पर एक रिपोर्ट की. जिसमें पाया गया कि कोलकाता लॉ स्टूडेंट रेप केस के संदर्भ में लोगों ने 'सेक्स', 'MMS', 'पॉर्न' और 'रेप पॉर्न' जैसे सर्च टर्म का इस्तेमाल किया. घटना के तीन दिन बाद, 29 जून को ऐसे फुटेज की तलाश करने वाले कीवर्ड में काफी उछाल देखा गया. “कोलकाता गैंगरेप पॉर्न” कीवर्ड इस दिन सबसे ज्यादा सर्च किया गया था.

इतना ही नहीं, डेटा से पता चलता है कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद गूगल पर “लॉ स्टूडेंट रेप वीडियो”, “कोलकाता रेप MMS”, “कोलकाता रेप वीडियो”, “कोलकाता लॉ स्टूडेंट रेप”, “कोलकाता रेप पॉर्न” और “कोलकाता गैंगरेप पॉर्न” जैसे कीवर्ड के सर्च में वृद्धि हुई.

rape
“कोलकाता गैंगरेप पॉर्न” कीवर्ड इस दिन सबसे ज्यादा सर्च किया गया था.
पॉर्न वेबसाइट पर वीडियो अपलोड

इंडिया टुडे ने ये भी पाया कि 30 जून को एक पॉर्नोग्राफिक वेबसाइट पर “कोलकाता लॉ स्टूडेंट” नाम से एक वीडियो अपलोड किया गया था. हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में पता नहीं लगाया जा सका. टेलीग्राम पर अश्लील कॉन्टेंट अपलोड करने वाले कई बंगाली चैनलों ने हाल ही की घटना के मद्देनजर क्लिकबेट के रूप में अपने शब्दों को “प्रीमियम वीडियो” से बदलकर “रेप वीडियो” कर दिया है.

june
गूगल सर्च ट्रेंड्स.

बता दें कि भारत में ये रेप का एकमात्र मामला नहीं है जिसके बाद ऐसे परेशान करने वाले ट्रेंड सामने आए हैं. 2012 में हुए निर्भया रेप और हत्या मामले के बाद गूगल ट्रेंड्स डेटा ने “दिल्ली रेप पॉर्न” शब्द के सर्च में वृद्धि का खुलासा किया था. मार्च 2012 तक गूगल सर्च पर "दिल्ली बस पॉर्न", "दिल्ली बस रेप वीडियो" और "दिल्ली बलात्कार वीडियो" जैसे शब्दों का सर्च टॉप पर था.

वीडियो: मोनोजीत के वकील ने 'लव बाइट्स' का जिक्र कर क्या घटिया बयाना दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement