The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • People of Bijnor turned the disaster into an opportunity, started fishing business in the rain

बिजनौर में बाढ़ के साथ आई मछलियां, लोग पकड़कर सौ-सौ रुपये में बेच रहे

सोशल मीडिया पर इस मछली शिकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं बिजनौर वाले तो कमाल हैं, बाढ़ को भी बिजनेस में बदल दिया.

Advertisement
People of Bijnor turned the disaster into an opportunity, started fishing business in the rain
बाजार में ये मछलियां 100 रुपये किलो बिक रही हैं. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
7 अगस्त 2025 (Published: 07:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश का बिजनौर इन दिनों भारी बारिश से लबालब है. शहर के धामपुर इलाके में तो बाढ़ जैसे हालात हैं. आलम ये है कि यहां की सड़कों पर मछलियां तैर रही हैं. इससे कई स्थानीय लोग परेशान हैं, तो कुछ ने इसे आपदा नहीं, बल्कि अवसर का जैकपॉट बना डाला. ऐसे लोग मछलियां पकड़कर 100-100 रुपये में बेच रहे हैं.  इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें दिख रहा है कि कैसे स्थानीय लोग बस जाल, बाल्टी, टोकरी उठाकर मछली का शिकार करने में लगे हैं.

बिजनौर के धामपुर इलाके में रामलीला ग्राउंड के पास शिव कॉलोनी में नदी उफान पर है. बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया और साथ में मछलियों का रेला भी ले आई. धामपुर के जुगाड़ू लोगों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. वो अपने-अपने जाल, बाल्टी लेकर पहुंच गए और लग गए मछलियां पकड़ने में.

सुबह-सुबह शिव कॉलोनी में सीन कुछ यूं था कि लोग पानी में घुटनों तक डूबे, मछलियां पकड़ रहे थे. ये कोई मछली मार्केट नहीं थी, सड़क ही मछली मंडी बन गई थी. कोई छोटी मछली पकड़ रहा, कोई बड़ी. और सबके चेहरे पर वही वाली स्माइल, जो तब आती है जब जेब में पैसे खनकने की उम्मीद हो. 

आजतक से जुड़े रितिक राजपूत की रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में ये मछलियां 100 रुपये किलो बिक रही हैं. यानी, बाढ़ का पानी जहां नुकसान लाया, वहीं कुछ परिवारों के लिए रोजगार का जुगाड़ भी बन गया. एक भाईसाहब तो कैमरे के सामने बकायदा बता रहे हैं, “100 रुपये किलो है.”

सोशल मीडिया पर इस मछली शिकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं बिजनौर वाले तो कमाल हैं, बाढ़ को भी बिजनेस में बदल दिया. 

बहरहाल, बिजनौर वालों का ये जज्बा काबिल-ए-तारीफ है. आपका इस पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: बिजनौर में पतंग लूटने को लेकर दो गुटों में मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

Advertisement