The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Patna two minor siblings burnt bodies found at home, family alleges murder

बिहार में AIIMS कर्मचारी के बच्चों की घर में घुसकर हत्या, ड्यूटी से लौटी मां को दोनों के शव जले मिले

Patna Children Burnt: मृतक बच्चों के पिता लल्लन गुप्ता ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को पकड़ने में तत्परता नहीं बरती गई. मामले में पुलिस ने क्या कहा है?

Advertisement
Patna AIIMS Nurses Children Burnt
मृतक बच्चों की पहचान 15 साल की अंजली कुमारी और 10 साल के अंश कुमार के रूप में हुई है. (फोटो- आजतक)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
31 जुलाई 2025 (Updated: 31 जुलाई 2025, 07:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजधानी पटना के पास एक गांव में दो बच्चों के शव मिलने से विवाद खड़ा हो गया है. बच्चों के जले हुए शव उनके ही घर में मिले. परिवार का आरोप है कि किसी ने पहले बच्चों की हत्या की. फिर उनके शवों को आग लगा दी. इस घटना को लेकर विपक्ष भी बिहार सरकार पर हमलावर है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, मामला पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव का है. मृतक बच्चों की पहचान 15 साल की अंजली कुमारी और 10 साल के अंश कुमार के रूप में हुई है. बच्चों के पिता लल्लन गुप्ता ने मीडिया को बताया,

घर के पास दो-तीन आदमी देखे गए… इसके बाद मेरे बच्चे कमरे के अंदर मृत पाए गए… उन्हें मारने के बाद जला दिया गया था. अगर ये एक दुर्घटना होती, तो बच्चे अपनी जान बचाने के लिए भागकर दरवाजा खोल सकते थे. लेकिन उनकी तरफ से ऐसी कोई कोशिश नहीं की गई. इससे साबित होता है कि किसी ने पहले उनकी हत्या की और फिर उनके शवों को जला दिया.

लल्लन गुप्ता पटना के इलेक्शन ऑफिस में कर्मचारी हैं. जबकि उनकी पत्नी पटना एम्स में काम करती हैं. लल्लन गुप्ता का कहना है कि जब उनकी पत्नी काम से घर लौटीं, तो उन्होंने दोनों बच्चों के जले हुए शव देखे. फिर उन्होंने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया. 

लल्लन गुप्ता ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को पकड़ने में तत्परता नहीं बरती गई. उन्होंने कहा,

अगर ये मुख्यमंत्री या किसी उच्च अधिकारी के परिवार का कोई सदस्य होता, तो पुलिस तुरंत जांच में जुट जाती और अपराधियों का पता लगाती.

लल्लन गुप्ता ने पुलिस से अपील की है कि आज ही अपराधियों को पकड़ा जाए. 

इधर पुलिस ने कमरे को सील कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने दो जले हुए शव बरामद होने की पुष्टि की है. लेकिन अभी तक किसी आपराधिक गतिविधि का जिक्र नहीं किया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि परिवार के लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखकर सभी संभावित एंगल्स से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना अस्पताल हत्याकांड: मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह सहित 8 पकड़े गए

tejashvi yadav
तेजस्वी यादव ने घटना पर उठाए सवाल.

घटना से बिहार में सियासी उबाल भी देखने को मिला है. राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब घर, ऑफिस, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं.

वीडियो: पटना: अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज को गोली मारी, सीसीटीवी में दिखे शूटर्स

Advertisement