The Lallantop
Advertisement

पटना में एक और हत्या, पारस अस्पताल के भीतर घुसकर मरीज को मारी गोलियां

शुरुआती जानकारी के अनुसार, शेरू गैंग पर हत्या की आशंका जताई गई है. मृतक Chandan Mishra और शेरू पहले साथ ही थे. बाद में दोनों में अदावत हो गई. एक चूना कारोबारी की हत्या के लिए दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement
Patna Paras Hospital Murder
पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
शशि भूषण कुमार
font-size
Small
Medium
Large
17 जुलाई 2025 (Published: 11:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में एक और हत्या हुई है. इस बार राजा बाजार स्थित पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital) में एक व्यक्ति को चार अपराधियों ने गोली मार दी है. रिपोर्ट है कि मृतक का नाम चंदन मिश्रा है. वो बेऊर जेल से परोल पर बाहर आया था. पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने कहा है कि चंदन मिश्रा जब अस्पताल में इलाज के लिए आया था, तब उसके विपक्षी गुट ने अस्पताल में घुसकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस को हमलावरों की तस्वीर मिल गई है. चंदन बक्सर का रहने वाला था और जेल में हत्या की सजा काट रहा था. उसे बक्सर जिले के ही राजेंद्र केसरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या का दोषी पाया गया था. उसके खिलाफ कई और मामले भी दर्ज हैं.

SSP ने बताया है कि चंदन मिश्रा को कई गोलियां मारी गई हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा कि कितनी गोलियां लगीं. पटना पुलिस, बक्सर पुलिस से मृतक और हमलावरों के बारे में जानकारी ले रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, बक्सर के शेरू गैंग पर हत्या की आशंका जताई गई है. शेरू और चंदन पहले साथ ही थे. लेकिन बाद में दोनों गैंग में अदावत हो गई थी.

एक दिन बाद खत्म होनी थी परोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदन मिश्रा की परोल 18 जुलाई को समाप्त होने वाली थी. इसके बाद उसको जेल लौटना था. वो पिछले 12 साल से जेल में था. पहले बक्सर जेल, फिर भागलपुर और उसके बाद वो पटना की बेऊर जेल में था. 

साल 2011 में बक्सर के चूना व्यवसायी राजेंद्र केसरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजेंद्र के परिजनों ने शेरू सिंह और चंदन मिश्रा समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. 12 फरवरी 2020 को पटना हाई कोर्ट ने दोनों को दोषी ठहराया और दोनों को ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई. शेरू सिंह को निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी लेकिन हाई कोर्ट ने इसे आजीवन कारावास में बदल दिया था.

हाई प्रोफाइल अस्पताल में हुई हत्या

बता दें कि पारस अस्पताल पटना का एक बड़ा और प्रसिद्ध अस्पताल है. ये जिस इलाके में है वो भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है और हाई-सिक्योरिटी जोन में आता है. अस्पताल में सिक्योरिटी को लेकर भी बड़े दावे किए जाते हैं. ऐसे में हॉस्पिटल के भीतर घुसकर किसी की हत्या की घटना से बिहार सरकार सवालों के घेरे में है. इतना ही नहीं, राज्य में पिछले दिनों में कई हत्याएं हुई हैं, उसके कारण भी नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

वीडियो: Gopal Khemka Murder: जेल में छापेमारी, राहुल-तेजस्वी ने बिहार सरकार को घेरा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement