भारत एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. टीम को तीसरे मैच में 22 रन से हार मिली थी. मैनचेस्टर टेस्ट उनके लिए करो या मरो का मुकाबला है. प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है. पहले खबर चली कि बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन उनका मैनचेस्टर टेस्ट खेलना तय माना जा रहा है. तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच 9 दिन का अंतर है. इसी वजह से बुमराह बैक टू बैक मैच खेलेंगे. टीम के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने बुमराह के खेलने पर लगभग मुहर लगा दी. देखें वीडियो.