The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pappu Yadav Claims Chirag Paswan And Prashant Kishore Joins Hand For Elections

नीतीश सरकार से 'दुखी' चिराग पर पप्पू यादव का बड़ा दावा, 'मिल चुके हैं...'

Pappu Yadav के इस बयान से एक दिन पहले ही Chirag Paswan का NDA वाला बयान आया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें दुख है कि वह ऐसी पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं जिसके शासन में अपराध बेलगाम हो चुका है.

Advertisement
Pappu Yadav Claims Chirag Paswan And Prashant Kishore Joins Hand For Elections
पप्पू यादव ने किया है अहम दावा. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
28 जुलाई 2025 (Published: 11:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NDA में होने के बावजूद केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के अपने बयानों से अपनी ही सरकार को सकते में डाल रहे हैं. इन बयानों को लेकर अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने जो सियासी दावा किया है उस पर बवाल मचना तय है. उनका दावा है कि जनसुराज अध्यक्ष प्रशांत किशोर और चिराग पासवान एक हो चुके हैं. बहुत जल्दी ही प्रशांत, चिराग को बिहार का सीएम फेस बना सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पप्पू यादव ने रविवार 27 जुलाई को पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह दावा किया. पप्पू यादव ने कहा,

“चिराग पासवान और प्रशांत किशोर ने हाथ मिला लिया है. प्रशांत किशोर को चिराग पासवान को मुख्यमंत्री घोषित कर देना चाहिए. सभी जानते हैं कि अगर वे कुछ सीटें भी जीतते हैं, तो इससे JDU और नीतीश जी दोनों को परेशानी होगी. अगर चिराग जी को वहां पसंद नहीं आता है, तो हम उनका स्वागत करेंगे.”

यह भी पढ़ेंः 'BJP नहीं तय कर सकती कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं', चिराग के इस बयान के सियासी मायने क्या?

पप्पू यादव के इस बयान से एक दिन पहले ही चिराग पासवान का NDA वाला बयान आया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें दुख है कि वह ऐसी पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं जिसके शासन में अपराध बेलगाम हो चुका है. यहां चिराग नीतीश सरकार की बात कर रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि नीतीश की JDU और चिराग की LJP दोनों ही NDA अलायंस की पार्टियां हैं.

यह भी पढ़ेंः 'दुख है ऐसी नाकाम सरकार का समर्थन करता हूं', चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को खरी-खरी सुनाई

चिराग ने ये भी कहा था कि अगर वह NDA का समर्थन कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि अपराध के सामने वह अपनी आंखें बंद कर लेंगे. उन्हें शर्म आती है कि वह ऐसी सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जिसके राज में अपराध बेकाबू हो गया है. वह बिहार सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में समय रहते कार्रवाई की जाए. 

चिराग ने यह तक कह दिया था कि प्रशासन निकम्मा हो चुका है, बिहार को संभालना उनके बस में नहीं है.

वीडियो: मंच से धक्का दिया तो तेजस्वी यादव पर क्या बोले पप्पू यादव?

Advertisement