ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने इतना मारा, रहीम यार खान एयरबेस में अब भी 'वर्क इन प्रोग्रेस'
रहीम यार खान एयरबेस उन छह पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों में से एक था, जिन्हें 10 मई को भारत ने निशाना बनाया था.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 मई को भारत ने पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस (Rahim Yar Khan airbase) को बुरी तरह डैमेज किया था. इसके बाद से ये एयरपोर्ट बंद पड़ा है. अब इस एयरपोर्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है. रहीम यार खान एयरबेस को पाकिस्तान ने अभी भी बंद रखने का फैसला किया है. ये एयरबेस अब 6 अगस्त 2025 तक चालू नहीं होने वाला. उसके बाद भी खुलेगा या नहीं, ये साफ नहीं है.
पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने नया नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया है. इसके अनुसार ये रनवे 6 अगस्त सुबह 5:29 बजे तक उड़ानों के लिए बंद रहेगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 10 मई को डैमेज हुए एयरपोर्ट को लेकर पाकिस्तान ने पहले एक NOTAM जारी किया था. इसमें कहा गया था कि एयरबेस का रनवे एक हफ्ते तक उड़ान के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. इसके बाद पाकिस्तान ने एयरबेस बंद रखने के लिए कई आदेश जारी किए. जो इस बात का संकेत है कि भारत के सटीक हमलों के बाद रनवे को काफी नुकसान हुआ है. यानी इससे सही होने में अभी भी वक्त लगेगा.
बता दें कि रहीम यार खान एयरबेस दक्षिणी पंजाब में स्थित है. ये भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब है. इसकी लोकेशन इसे महत्वपूर्ण बनाती है. हालांकि, एयरबेस की बंदी से सिविल उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने रहीम यार खान एयरबेस के रनवे के बीच में हुए गहरे गड्ढे की तस्वीर जारी की थी. सैटेलाइट इमेज में एयरबेस की एक बिल्डिंग को भी भारी नुकसान पहुंचा हुआ दिखाई दे रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने नोटिस जारी कर एयरबेस की स्थिति को लेकर कहा,
“RWY NOT AVBL FOR FLT OPS DUE WIP.”
इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मुताबिक NOTAM में WIP कोड का मतलब होता है ‘work in progress’. वहीं, US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक WIP का मतलब होता है कि एयरपोर्ट की जमीन पर कोई मरम्मत का काम होना है.
Flightradar24 के डेटा के अनुसार एयरबेस का एकमात्र रनवे, रनवे 01/19 है. बिटुमिनस सतह (रनवे में इस्तेमाल होने वाला मटेरियल) वाले इस रनवे की लंबाई 3000 मीटर या 9843 फीट है.
रहीम यार खान एयरबेस उन छह पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों में से एक था, जिन्हें 10 मई को भारत ने निशाना बनाया था. इसके अलावा रफीकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर और जुनिया एयरबेस भी भारत ने डैमेज किए थे.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर से हमें क्या सीख मिली? CDS जनरल अनिल चौहान ने बताया