The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pahalgam Terror Attack: Video Of Open Firing In Baisaran Meadows Getting Viral

पहलगाम हमले का वीडियो सामने आया, आतंकियों ने पर्यटकों को घेरकर मारी गोली

Jammu Kashmir Terror Attack: महज 7 सेकेंड के इस वीडियो में साथ नजर आ रहा है कि कैसे आतंकवादियों ने पर्यटकों को घेरकर नजदीक से गोली मारी. वीडियो को काफी दूर से रिकॉर्ड किया गया है, लिहाजा चेहरों की पहचान साफ-साफ नहीं हो रही है.

Advertisement
Pahalgam Terror Attack: Video Of Open Firing In Baisaran Meadows Getting Viral
लोगों को गोली मारता दिख रहा एक आतंकी. (वीडियो ग्रैब- इंडिया टुडे)
pic
मीर फरीद
font-size
Small
Medium
Large
24 अप्रैल 2025 (Published: 01:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले का एक वीडियो (Pahalgam Firing Video) सामने आया है. वीडियो उस वक्त का है जब आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला किया. वीडियो में बैसरन मैदान (Baisaran Valley) का एक हिस्सा नज़र आ रहा है जहां आतंकी टूरिस्टों को घेरते और गोलियां चलाते हुए दिख रहे हैं. 

यह वीडियो सिर्फ 7 सेकंड का है जिसे काफी दूर से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज़ सुनाई दे रही है. शव भी नज़र आ रहे हैं और लोगों की चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है. 

इससे पहले आई खबरों के मुताबिक सभी पर्यटक बैसरन घाटी में बैठे हुए थे. तभी आतंकी वहां पहुंचे. घटना में मारे गए कानपुुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या के मुताबिक सबसे पहली गोली उनके पति (शुभम) को ही मारी गई. उसके बाद आतंकियों ने बाकी लोगों को घेर कर मारना शुरू किया.

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में करीब 20 लोग घायल हुए.

बैसरन घाटी को कहते हैं ‘मिनी-स्विट्जरलैंड’

कश्मीर घूमने आने वाले अपनी लिस्ट में बैसरन घाटी को ज़रूर शामिल करते हैं. इस जगह को ‘मिनी-स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. सर्दी के दिनों में बैसरन घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है. वहीं गर्मी के दिनों में यह जगह हरे-भरे घास के मैदान में बदल जाती है. दोनों ही मौसम में यहां का नज़ारा देखना बेहद खूबसूत होता है.

कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को यहां आतंकियों ने गोलीबारी की. इस हमले में 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर से जुड़े आतंकी संगठन “दी रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF)” ने ली है. 

हमेशा की तरह पाकिस्तान ने अपना पल्ला झाड़ लिया है “हमें कुछ नहीं पता” स्टाइल में. लेकिन भारत ने भी इस बार कोई ढील नहीं दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में हुई CCS की बैठक में पाकिस्तान पर कूटनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए कई कड़े फैसले लिए गए.

सरकार ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि रोक दी गई है. इसकी वजह से पाकिस्तान में पानी की कमी हो सकती है. इसके अलावा अटारी बॉर्डर बंद करके व्यापार भी कड़ा प्रहार किया है. सराकर ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा भी रद्द कर दिए हैं. उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तान लौटने को कहा है. पाक उच्चायोग के स्टाफ में कटौती भी शुरू हो गई है.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख ने संवेदना दी, लोग ट्रोल करने लगे

Advertisement