The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Online Gaming Bill 2025 Real Money Based Internet Games May Be Banned

ऑनलाइन गेम्स से पैसा कमाने वालों का खेल खत्म, सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है

रियल मनी गेमिंग (RMG) एप पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनने जा रहा है. कई अधिकारियों का कहना है कि इस विधेयक ने Real Money Games के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

Advertisement
Online Gaming Bill 2025
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी भी दे दी है. (सांकेतिक तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
20 अगस्त 2025 (Published: 12:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्र सरकार ने भारत में सभी प्रकार के रियल मनी गेमिंग (RMG) एप पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक ड्राफ्ट विधेयक (Online Gaming Bill) को अंतिम रूप दे दिया है. यानी कि ऐसे ऑनलाइन गेम्स जिनमें असली पैसों का लेनदेन होता है, उन पर बैन लगाने की तैयारी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी भी दे दी है. 20 अगस्त को इसे संसद में पेश किया जा सकता है. 

मामले से अवगत एक व्यक्ति के हवाले से ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ अखबार ने लिखा है,

इस विधेयक के ड्राफ्ट में किसी भी ऑनलाइन मनी गेमिंग सर्विस की पेशकश, सहायता, प्रोत्साहन या प्रलोभन पर रोक लगाने और इसे अपराध घोषित करने की संभावना है.

क्यों लाया जा रहा है ऑनलाइन गेमिंग बिल?

इस विधेयक का उद्देश्य है, बच्चों और युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग की लत से बचाना. क्योंकि इससे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं और वित्तीय नुकसान हो रहा है. इस विधेयक में किसी भी व्यक्ति और विज्ञापन को ऑनलाइन मनी गेम्स का प्रचार करने से प्रतिबंधित किया जा सकता है.

इस ड्राफ्ट में ये भी प्रस्ताव दिया गया है कि बैंक, वित्तीय संस्थान या किसी व्यक्ति को, ऑनलाइन रियल मनी गेम्स से संबंधित लेनदेन की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी.

कई अधिकारियों का कहना है कि इस विधेयक ने RMG क्षेत्र के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. एक सूत्र ने अखबार को बताया कि RMG इंडस्ट्री पर नकेल कसते हुए, ड्राफ्ट विधेयक में ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया है. 

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम खेलते समय मां के अकाउंट से कट गए 3000 रुपये, 12 साल के बच्चे ने जान दे दी

Free Fire Max और BGMI का क्या होगा?

अगर इस बिल को सदन से मंजूरी मिलती है, तो ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स भी बंद हो सकते हैं. इसका असर Dream 11, MY11Circle, Khelo Fantasy, WinZO, Games24x7 जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पड़ेगा. इन ऐप्स पर भी यूजर पैसा लगाते हैं.

हालांकि, Free Fire Max, BGMI या इस तरह के दूसरे गेम्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इन गेम्स को पहले की तरह ही खेला जा सकता है. इन गेम्स में भी कुछ फीचर्स खरीदे जा सकते हैं. लेकिन उनका इस्तेमाल सट्टा लगाने के लिए नहीं किया जा सकता.

वीडियो: कर्मचारी ने बैंक के ही 55 करोड़ रुपये ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगाए, CBI ने पकड़ा तो माथा चकरा गया

Advertisement