The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Noida 15 Months Old Child Beaten In Day Care

मेड ने पीटा-दांत से काटा-जमीन पर पटका, नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची पर जुल्म

घटना 4 अगस्त की है. बच्ची के पैर में दांत से काटने के निशान मिले हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. आरोपी मेड को पुलिस हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है.

Advertisement
Noida 15 Months Old Child Beaten In Day Care
सीसीटीवी फुटेज भी आया है सामने. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
11 अगस्त 2025 (Updated: 11 अगस्त 2025, 01:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के नोएडा से डे केयर का वीडियो वायरल हो रहा है. बच्ची के पैरंट्स ने आरोप लगाया कि डे केयर में काम करने वाली मेड ने उनकी 15 महीने की बच्ची को बेरहमी से पीटा और उसे जमीन पर पटका. घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेड 15 महीने की बच्ची को पीटती दिख रही है. बच्ची के शरीर पर दांत कटे होने के निशान भी सामने आए हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी नाबालिग मेड को हिरासत में ले लिया है. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला नोएडा सेक्टर-137 का है. यहां की एक सोसाइटी में डे केयर चलता है. 4 अगस्त को बच्ची की मां जब उसे डे-केयर से घर लेकर पहुंची. घर आने के बाद से ही बच्ची लगातार रो रही थी. घर लाकर जब मां ने बच्ची के कपड़े बदलवाए तो उन्होंने देखा कि बच्ची की दोनों जांघों पर गोल निशान हैं. मां बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई. डॉक्टर ने इन्हें दांत से काटने के निशान बताया. 

बच्ची के माता पिता को शक हुआ तो उन्होंने डे केयर वालों से फुटेज दिखाने को बोला. लेकिन पहले उन्होंने फुटेज दिखाने से मना कर दिया. लेकिन जब पैरंट्स ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके खिलाफ केस नहीं करेंगे तब जाकर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज दिखाया. पैरंट्स ने बताया कि वीडियो फुटेज में बच्ची को संभाल रही मेड उसे बेरहमी से पीटते और पटकते दिखाई दे रही है. 

बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि मेड ने उनकी बच्ची को थप्पड़ मारे. उसे दांत से काटा. प्लास्टिक की बेल्ट से पीटा. यहां तक कि जमीन पर भी पटका. घटना के समय डे-केयर प्रमुख ने बच्ची को संभालने की कोई कोशिश नहीं की. जब उन्होंने इसकी शिकायत डे-केयर प्रमुख से की उसने उन्हें धमकाया. बाद में बच्ची के पैरंट्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को पीड़ित पैरंट्स से इस मामले को लेकर शिकायत मिली थी. बच्ची के पैर में दांत से काटने के निशान हैं. इस संबंध में तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-142 पर केस दर्ज किया गया है. पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. आरोपी मेड को पुलिस हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है.

वहीं, पूरे मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने लेबर कमिश्नर को भी लेटर लिखा है. लेबर कमिश्नर डे केयर सेंटर की जांच के लिए टीम भेज रही है. इस बात की जांच की जाएगी कि आखिर एक नाबालिग को बतौर मेड काम पर क्यों रखा गया. 

वीडियो: कपड़े से बंधे हाथ, चोट के निशान... नोएडा के वृद्धाश्रम में इस हालत में मिले बुजुर्ग

Advertisement