बिहार इस समय भयानक बाढ़ से जूझ रहा है. गंगा, कोसी और गंडक जैसी नदियां खतरे केनिशान से ऊपर बह रही हैं. बक्सर से भागलपुर तक पानी फैल गया है. इससे 8 जिलों में11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.बेगूसराय और भागलपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. जहां घर, स्कूल और सड़कें पानी मेंडूबी हैं. लोग सड़कों के किनारे शरण लेने को मजबूर हैं. भागलपुर में तिलका मांझीविश्वविद्यालय भी पानी में डूबा है और वहां आने-जाने के लिए नाव का सहारा लिया जारहा है. यह सब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे से कुछ दिन पहले हुआहै. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. लेकिन राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन ठप है. देखेंवीडियो.