पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर (Asim Munir) ने अमेरिका की धरतीसे भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध (nuclear war) की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि यदिभविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा महसूस हुआ तो वह इसक्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे. पाकिस्तानी मानद वाणिज्य दूत अदनान असदद्वारा फ्लोरिडा के टैम्पा शहर में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में पहुंचे मुनीर नेकहा कि वह एक परमाणु राष्ट्र हैं. अगर उन्हें लगता कि वह डूब रहे हैं. तो वह अपनेसाथ आधी दुनिया को भी डुबो देंगे. देखें वीडियो.