सैनिक से मारपीट पड़ी भारी, टोल प्लाजा कंपनी पर 20 लाख का जुर्माना, सेवा भी होगी समाप्त, 6 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में टोल बूथ पर सेना के जवान को पीटने वाले ऑपरेटर पर NHAI ने 20 लाख का जुर्माना लगाया है.

यूपी के मेरठ में टोल प्लाजा पर सेना के जवान को पीटने वाले ऑपरेटर पर NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने बड़ा एक्शन लिया है. टोल वसूलने वाली कंपनी पर पहले तो 20 लाख का जुर्माना लगाया गया है. फिर उसकी सेवा खत्म करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. आने वाले समय में ये कंपनी टोल प्लाजा की किसी भी बोली में हिस्सा भी नहीं ले पाएगी. NHAI ने इसके लिए प्रोसेस भी शुरू कर दिया है.
अथॉरिटी ने कहा कि वह टोल कर्मचारियों के इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और यात्रियों को नेशनल हाइवे पर सुरक्षित और अबाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. NHAI ने आगे बताया कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
ये घटना 17 अगस्त को मेरठ–करनाल सेक्शन (NH-709A) पर भूनी टोल प्लाजा पर हुई थी. एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें दर्जनभर टोल कर्मी लाठी-डंडों से सेना के जवान को बेरहमी से पीट रहे थे. उन्हें गालियां दे रहे थे.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के जवान का नाम कपिल कावड़ है. वह भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट से हैं. वो छुट्टियों पर घर आए थे और वापस श्रीनगर अपनी पोस्ट पर लौट रहे थे. मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट जाते समय भौनी टोल बूथ लंबी लाइनें देखकर उन्होंने टोलकर्मियों से उन्हें जल्दी निकालने की अपील की क्योंकि उनकी फ्लाइट छूट जाती.
इसे लेकर टोलकर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई. कुछ देर में विवाद बढ़ा और मारपीट की नौबत आ गई. मामला यहां तक बिगड़ा कि कई टोल बूथ कर्मचारियों ने कपिल और उनके साथ मौजूद उनके चचेरे भाई की पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में दिखा कि कुछ हमलावर कपिल को एक खंभे से बांध देते हैं और उनके हाथ पीछे खींच लेते हैं. उनमें से एक भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जवान की पिटाई करता है.
कपिल के परिवार की शिकायत पर सरूरपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.
वीडियो: दिल्ली में बेटे ने 65 साल की मां से किया रेप, कहा- 'ये सजा है... '