जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, मची तबाही, 15 लोगों की मौत
Cloudburst in Kishtwar: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है. बचाव और राहत दलों को मौके पर भेजा जा चुका है. उन्होंने किश्तवाड़ के डीसी पंकज कुमार शर्मा से बातचीत की है और हालात की पूरी जानकारी ली है. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा से भी स्थिति पर चर्चा की है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां 14 अगस्त की सुबह चिशोती (Chashoti) इलाके में बादल फट गया, जिससे इलाके में भारी बाढ़ आ गई है. पानी के तेज बहाव में कई मकान, खेत और रास्ते बह जाने की आशंका जताई जा रही है. अचानक आई इस आपदा से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे. किश्तवाड़ की इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है. बचाव और राहत दलों को मौके पर भेजा जा चुका है. उन्होंने किश्तवाड़ के डीसी पंकज कुमार शर्मा से बातचीत की है और हालात की पूरी जानकारी ली है. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा से भी स्थिति पर चर्चा की है.
यह घटना किश्तवाड़ जिले के पदर उपखंड के चिशोती गांव में हुई है, जो प्रसिद्ध मछेल माता यात्रा के रास्ते में पड़ता है. ऐसे में यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सतर्क हो गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं.
फिलहाल, कितनी जान-माल की क्षति हुई है इसका सही आकलन अभी बाकी है. लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई घरों को नुकसान पहुंचा है और कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. इलाके में बिजली और संचार सेवाओं पर भी असर पड़ा है.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित जगहों पर शरण लें. राहत शिविरों की व्यवस्था की जा रही है और घायलों के लिए मेडिकल टीम भी भेजी गई है.
ये भी पढ़े- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटा, कई गांव खाली कराए गए, गाड़ियां और पुल बहे
हिमाचल के कुल्लू में भी बादल फटाउधर हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश थम नहीं रही है. राज्य के कुल्लू जिले में दो अलग-अलग जगह से बादल फटने (Cloud Burst) की खबर आई है. कुल्लू के बंजार और आनी निरमंड सब डिवीजन के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में ये घटनाएं हुई हैं. बादल फटने से तीर्थन घाटी और आसपास के कई निचले ग्रामीण इलाकों में पानी और मलबा भर गया है. प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गांवों को खाली करा लिया है.
वीडियो: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, बादल फटने से हुई भारी तबाही