The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Himachal pradesh kullu cloud burst villages evacuated orange alert for heavy rain

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटा, कई गांव खाली कराए गए, गाड़ियां और पुल बहे

Himachal Pradesh के Kullu में दो जगहों पर बादल फटने की खबर आई है. बादल फटने के चलते कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गाड़ियां बह गई हैं. कई कॉटेज भी इसकी चपेट में आ गए. जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
himachal pradesh kullu cloud burst weather rain
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से बादल फटने की घटना सामने आई है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
14 अगस्त 2025 (Updated: 14 अगस्त 2025, 08:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आफत की बारिश थम नहीं रही है. राज्य के कुल्लू जिले (Kullu) में दो अलग-अलग जगह से बादल फटने (Cloud Burst) की खबर आई है. कुल्लू के बंजार और आनी निरमंड सब डिवीजन के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में ये घटनाएं हुई हैं. बादल फटने से तीर्थन घाटी और आसपास के कई निचले ग्रामीण इलाकों में पानी और मलबा भर गया है. प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई गांवों को खाली करा लिया है.

पुल क्षतिग्रस्त, गाड़ियां बहीं, कॉटेज को भी नुकसान

कुल्लू के आनी निरमंड में बादल फटने के चलते पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं 3 गाड़ियां बह गईं. और चार कॉटेज को भी नुकसान होने की जानकारी है. हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी के जान की नुकसान की कोई सूचना नहीं है. डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टीमें भेज दी गई हैं. और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

रामपुर के कई क्षेत्रों में भी बाढ़ का खतरा

कुल्लू की पहाड़ियों पर बादल फटने के बाद सीमावर्ती रामपुर के नानंटी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां गानवी खड्ड उफान पर है. इसके चलते रामपुर सब डिवीजन में दो पुल बह गए हैं. गानवी गांव को जोड़ने वाले पुल के साथ ही कूट और क्याव पंचायत को जोड़ने वाले दोनों पुलों के बहने से आवाजाही ठप हो गई है. जबकि गानवी पुलिस चौकी भी मलबे में दब गया है. इसके साथ ही गानवी बस स्टॉपेज और साथ में कुछ दुकानें भी बाढ़ की चपेट में आ गई हैं.

15, 16 और 17 अगस्त को इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 16 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. और 17 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

दो नेशनल हाइवे और 323 सड़कें बंद

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का दौर जारी है. 13 जून की शाम तक राज्य में 2 नेशनल हाइवे - 305 (कुल्लू के जहेड-खनग) और 505 (लाहौल-स्पीति) के अलावा 323 सड़कें बंद रहीं. इनमें मंडी में 179, कुल्लू में 70, कांगड़ा में 25, चंबा में 13 और सिरमौर में 11 सड़कें शामिल हैं. 

वीडियो: हिमाचल प्रदेश: शिमला, मंडी और कुल्लू-मनाली में बादल फटने से 3 लोगों की मौते, 50 लापता, CM सुक्खू क्या बोले?

Advertisement