The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Narendra Modi urges BJP Leaders refrain indiscreet remarks avoid speaking anything vulgar discipline communication

BJP नेताओं की बयानबाजी के बीच PM मोदी ने दी सलाह- 'कहीं भी कुछ भी बोलने से बचें'

BJP नेताओं की फिसलती जुबान पार्टी के लिए नई टेंशन बन गई है. अब PM Narendra Modi ने बीजेपी नेताओं को गलत बयानबाजी से बचने की ताकीद की है. NDA के CMs और डिप्टी CMs की मीटिंग में PM मोदी ने पार्टी नेताओं को समझाया है.

Advertisement
PM Narendra Modi, Narendra Modi, Narendra Modi BJP Leaders, BJP Leaders Statements
PM नरेंद्र मोदी ने BJP नेताओं को बातचीत में अनुशासन लाने की सलाह दी. (PTI)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
25 मई 2025 (Updated: 25 मई 2025, 09:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेताओं ने ऐसे बयान दे दिए हैं, जिससे पार्टी की इमेज को नुकसान पहुंचा. 'पहलगाम हमला' और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कुछ बीजेपी नेताओं ने उल्टे-सीधे बयान दिए हैं, जिनपर बवाल मचा हुआ है. इस मामले में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कूदना पड़ा. उन्होंने बीजेपी और NDA नेताओं से विवादित बयानों देने से बचने की हिदायत दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में रविवार, 25 मई को NDA शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को साफ-साफ समझा दिया. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है, "कहीं भी, कुछ भी मत बोलिए."

PM मोदी के इस बयान का सीधा मतलब यही है कि बीजेपी नेताओं को 'अपने आप पर कंट्रोल रखना' होगा और बेवजह बयानबाजी से बचना होगा. पीएम मोदी ने जोर दिया कि पार्टी नेताओं को अनुशासित बातचीत करनी चाहिए.

अब जरा उन बयानों पर नजर डालिए जो पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं. मध्य प्रदेश के BJP विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक कर्नल सोफिया कुरैशी पर बेहद आपत्तिजनक बात कही थी. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा,

"जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर के उनकी ऐसी की तैसी करवाई."

BJP के सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने विजय शाह के बयान पर नाखुशी जताई है. उन्होंने तो साफ कह दिया कि वो तो ‘बेवकूफ’ है, 'हंसी का पात्र' बन गया है.

इतना ही नहीं, MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि "देश और देश की सेना पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक है." नेताओं की इन बयानों ने विपक्ष को खुलकर सरकार को घेरने का मौका दे दिया है. कांग्रेस ने इन बयानों को शर्मनाक बताया और कहा कि वो पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी.

पीएम मोदी ने NDA की मीटिंग में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी स्थिति साफ की. उन्होंने एनडीए नेताओं को बताया कि सीजफायर का फैसला पाकिस्तान की अपील के बाद हुआ, इसमें कोई तीसरी पार्टी नहीं थी.

वीडियो: पहलागाम की पीड़िताओं पर BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, वीडियो वायरल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement