‘किसानों के हित से समझौता नहीं करेंगे...’ ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का दो टूक जवाब
PM Modi on US Tariff: अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील अब तक फाइनल नहीं हुई है. दोनों देशों के बीच कृषि और डेयरी उत्पादों को लेकर डील अटकी हुई है. अब PM Modi ने साफ संदेश दिया है कि देश और देश का हित पहले है.

अमेरिका के भारत पर लगातार टैरिफ बढ़ाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली टिप्पणी सामने आई है. पीएम ने दो टूक कहा कि किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बिना अमेरिका का नाम लिए साफ किया कि भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा, चाहे जो भी हो जाए. रूस से तेल खरीदने को लेकर इन दिनों अमेरिका और भारत आमने-सामने है. दोनों देशों के तनाव के बीच इस मुद्दे पर पीएम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
पीएम मोदी ने यह बात 7 अगस्त को ICAR (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च) पूसा में एम. एस. स्वामीनाथन शताब्दी कार्यक्रम के दौरान कही. पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया है कि देश और देश का हित पहले है. उन्होंने कहा,
“मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है.”
गौरतलब है कि अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील अब तक फाइनल नहीं हुई है. दोनों देशों के बीच कृषि और डेयरी उत्पादों को लेकर डील अटकी हुई है. भारत मक्का और सोयाबीन जैसे कृषि उत्पादों पर टैरिफ कम करने को तैयार नहीं है. साथ ही केंद्र सरकार डेयरी सेक्टर के मामले पर किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि इस पर 8 करोड़ लोगों का रोजगार टिका है.
यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने भारत पर टैरिफ और पेनल्टी लगाई, लेकिन पाकिस्तान के साथ बड़ी डील कर ली
लेकिन अमेरिका चाहता है कि भारत अपने बाजार को अमेरिकी कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए भी पूरी तरह खोल दे जो भारत के हित में नहीं है. अब पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः 'भारत-अमेरिका ट्रेड डील के बहुत करीब', ट्रंप ने ये बोला, लेकिन डराने वाली चेतावनी के साथ
वहीं एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर एक्स्ट्रा 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. अमेरिका ने भारत पर यह एक्स्ट्रा टैरिफ रूस से तेल खरीदने का आरोप लगाते हुए लगाया है.
वीडियो: 'ट्रंप की जगह मोदी को कॉल', ब्राजील के राष्ट्रपति का बयान वायरल