तलाकशुदा पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए चेन स्नैचर बना, सोना बेचकर हर महीने देता था एलिमनी
आरोपी को कोर्ट ने आदेश दिया था कि वह अपनी तलाकशुदा पत्नी को हर महीने छह हजार रुपये गुजारा भत्ता दे. इसी रकम का इंतजाम करने के लिए उसने चेन स्नैचिंग करना शुरू कर दिया.
.webp?width=210)
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कथित तौर पर एक व्यक्ति ने तलाकशुदा पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए चेन स्नैचिंग शुरू कर दी. मामला तब सामने आया जब नागपुर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह बेरोजगार है. हाल ही में उसका पत्नी से तलाक हुआ है. कोर्ट के आदेश पर हर महीने गुजारा भत्ता की रकम देनी पड़ती है. इसके लिए वह चोरी करता है.
इंडिया टुडे से जुड़े योगेश वसंत की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम कन्हैया नारायण है. वह नागपुर के मानकापुर का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह दो साल से बेरोजगार है. कोर्ट ने आदेश दिया था कि उसे तलाकशुदा पत्नी को हर महीने छह हजार रुपये देने हैं. इन्हीं पैसों का इंतजाम करने के लिए उसने चेन स्नैचिंग शुरू कर दी.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को बेलतरोड़ी क्षेत्र में 74 साल की जयश्री जयकुमार गाडे की चेन चोरी हुई थी. जांच में कन्हैया का नाम सामने आया. इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि वह दो चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रहा और बाद में चेन को श्री साई ज्वेलर्स नाम की दुकान पर जाकर बेच दिया था. फिलहाल पुलिस ने दुकान के मालिक अमरदीप कृष्णराव नखाते के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया है. वहीं दुकानदार के पास से 10 ग्राम सोना भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक करीब 1 लाख 85 हजार रुपये की कुल जब्ती हुई है. दोनों आरोपियों को बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है.
नागपुर क्राइम ब्रांच की अधिकारी मंगला हरडे ने मामले की पुष्टि कर बताया कि कन्हैया का तलाक हो चुका है. कोरोना काल में उसने दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया था कि वह अपनी पहली पत्नी को छह हजार रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता दे. उन्होंने आगे कहा कि कन्हैया चेन स्नैचिंग के बाद सोना बेच देता था. उससे मिले पैसों मे से छह हजार रुपये अपनी पहली पत्नी को भेजता था.
वीडियो: GRP ने महिला को उनकी सोने की चेन 19 साल बाद लौटाई