The Lallantop
Advertisement

यूपी के जिलों में रात में निकल रहे ड्रोन्स, गांवों में दहशत, लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे लोग

हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर जिलों में पिछले दो-तीन दिन से ड्रोन देखे जा रहे हैं. इन उड़ते ड्रोन को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल है.

Advertisement
mystery drones spotted in hapur moradabad bijnor fear spreads among villagers
रात में उड़ते ड्रोन ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 जुलाई 2025 (Updated: 22 जुलाई 2025, 11:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर जिले में कुछ दिनों से रात में उड़ते ड्रोनों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. उनका दावा है कि रात होते ही आसमान में ड्रोन उड़ने लगते हैं. यह घटनाक्रम पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रहा है. इस वजह से गांवों में लोग लाठी लिए रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. इन ड्रोन्स का पता लगाने के लिए 21 थानों की पुलिस लगी हुई है.

इंडिया टुडे के संजीव शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर में रात में उड़ते ड्रोन्स को देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल है. इसी डर से कई जगहों पर लोग शोर भी मचाने लगे हैं. हालांकि पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद से ड्रोन की गतिविधियों में थोड़ी कमी जरूर आई है. हालांकि कई गांव ऐसे हैं जहां ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्हें अब भी ड्रोन दिखाई दे रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने बताया कि 21 थाने इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की लोकेशन और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. हालांकि अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है कि इन ड्रोन्स के पीछे कौन है. 

एसपी अभिषेक झा ने बताया,

“कुछ स्थानों से रात में ड्रोन उड़ने की सूचनाएं मिली हैं. इसके बाद पुलिस को एक्टिव किया गया है. कुछ जगह प्लेन की लाइट्स भी थीं जिन्हें ड्रोन समझा गया. फिर भी पूरी जांच की जा रही है. ग्रामीणों से भी अपील है कि अगर उन्हें कहीं भी ड्रोन दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.”

एक ग्रामीण गुलजार मियां ने बताया कि दो-तीन ड्रोन उनकी छत से निकलकर गए. इस दौरान आधे घंटे तक ड्रोन गांव में रहे. वहीं, दूसरे ग्रामीण हेमंत त्यागी ने बताया,

“गांव के शेर सिंह सैनी के घर पर ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया. जब मोहल्ले के अन्य लोगों ने इसे देखा तो शोर मचाया. शोर सुनते ही ड्रोन वहां से वापस चला गया. घटना के बाद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन गांव में डर का माहौल जरूर बन गया है. लोगों ने इस घटना की जानकारी 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी है.”

हापुड़ के ASP विनीत भटनागर ने 21 जुलाई को कहा,

"इलाकों में बीते कुछ दिनों से रात में उड़ते हुए अजीब ऑब्जेक्ट देखे जा रहे हैं. जिन्हें लोग ड्रोन समझ रहे हैं. इसको लेकर लोगों की डायल 112 पर कई शिकायतें भी मिली हैं. लोगों को डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम इसकी पूरी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. जल्दी ही पूरा सच सामने आ जाएगा."

उन्होंने यह भी बताया कि कई बार यूट्यूबर या कॉन्टेंट क्रिएटर रात में वीडियो बनाने के लिए ड्रोन उड़ाते हैं. ऐसा लगता है कि यह मामला भी कुछ वैसा ही है. हालांकि पुलिस और प्रशासन पूरी गहराई से इसकी जांच कर रहे हैं. इसके लिए अलग से कुछ डेडिकेटेड टीमें बनाई गई हैं. ड्रोन ऑपरेटर और यूट्यूबर्स से भी संपर्क किया जा रहा है. साथ ही संदिग्ध जगहों की लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है.

वीडियो: 'धूप सेंकते हुए ट्रंप पर होगा ड्रोन हमला', ईरान की धमकी पर क्या बोले ट्रंप?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement