The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai Monorail stuck on elevated track heavy rains Maharashtra CM Devendra Fadnavis passengers crane viral video

मुंबई में चलते-चलते रुक गई मोनोरेल, डिब्बों में फंसे सैकड़ों यात्री, बीच रास्ते क्रेन से उतारना पड़ा

Mumbai Monorail में तकनीकी खामी शाम सवा छह बजे आई, जब ट्रेन मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच थी. फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम यात्रियों को एलिवेटेड ट्रैक से नीचे उतारने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया.

Advertisement
Mumbai Monorail Stuck, Mumbai Monorail, Mumbai Monorail News,
मुंबई में एलिवेटेड ट्रैक पर अटकी मोनोरेल. (India Today)
pic
दिव्येश सिंह
font-size
Small
Medium
Large
19 अगस्त 2025 (Published: 10:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mumbai Monorail  Rescue: मुंबई में भारी बारिश से ना केवल लोकल ट्रेन, बल्कि मोनोरेल की भी रफ्तार थम गई. कभी ना रुकने वाले शहर में एक मोनोरेल के पहिए एलिवेटेड ट्रैक पर अटक गए. इसके चलते सैकड़ों यात्री कोचों में फंस गए जिन्हें नीचे उतारने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया. मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, कुल 582 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा दिया था कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

बारिश ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को बुरी तरह बेहाल कर दिया है. पानी से लबालब सड़कों के बीच कई लोग मोनोरेल से सफर कर रहे हैं. लेकिन बारिश में इसमें भी गड़बड़ी आ गई. मंगलवार, 19 अगस्त को बिजली सप्लाई में दिक्कत की वजह से एक मोनोरेल दो स्टेशन के बीच दो घंटे से ज्यादा समय तक अटकी रही.

आजतक से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनोरेल में तकनीकी खामी शाम सवा छह बजे आई, जब ट्रेन मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच थी. फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मोनोरेल में फंसे यात्रियों को एलिवेटेड ट्रैक से नीचे उतारने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया.

मुंबई फायर ब्रिगेड चीफ फायर ऑफिसर रवींद्र एन अंबुलगेकर ने बताया,

"हमारी टीम 10 मिनट में यहां आ गई. 15 मिनट में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. मोनोरेल हाई वॉल्टेज पर चलती है. ऐसे हालात में हम लोगों का रिस्क और अंदर फंसे लोगों का रिस्क, ये सब देखते हुए हमें रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना था, और हमने किया. हमने ट्रेन में फंसे लोगों को भरोसा दिया कि आप सुरक्षित हैं... 582 लोगों को निकाला है."

इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,

"किसी तकनीकी वजह से चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल फंस गई है. MMRDA, फायर ब्रिगेड और नगर निगम समेत सभी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. सभी यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है. इसलिए किसी को भी चिंता या घबराहट की जरूरत नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि सब्र से काम लें. मैं MMRDA आयुक्त, नगर आयुक्त, पुलिस और सभी संबंधित एजेंसियों के संपर्क में हूं. इस घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी."

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने एक्स पर ऊपर अटकी मोनोरेल के बारे में जानकारी दी, जिसे MMRDA ने रीपोस्ट किया है,

"मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास एक मोनोरेल ट्रेन में हल्की बिजली की समस्या आ गई है. हमारी संचालन और रखरखाव की टीमें पहले से मौके पर मौजूद हैं और इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं.

फिलहाल वडाला और चेंबूर के बीच सिंगल लाइन पर सर्विस सुचारू रूप से चल रही हैं. हम आपके धैर्य के लिए तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि आपकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है."

मोनोरेल का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है, जिसमें कुल 582 यात्रियों को बचाया गया है. 12 लोगों को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल सकती है.

वीडियो: मुंबई में बारिश से मचा हाहाकार, सड़कें बनीं स्विमिंग पूल

Advertisement