The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Rewa Female Judge received ransom threat of Rs 5 billion culprit caught

'जिंदा रहना है तो 500 करोड़ भेजो... ' जज को मिला पत्र, जांच में 'कुख्यात डाकू' का सच सामने आया

Madhya Pradesh के रीवा में एक महिला जज को धमकी भरा लेटर मिला, जिसमें 5 अरब रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. रकम न मिलने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी. हालांकि पुलिस की जांच में पूरा मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया.

Advertisement
MP Rewa Female Judge received ransom threat of 5 billion
पत्र भेजने वाले शख्स ने खुद को कुख्यात डकैत गैंग का सदस्य बताया था. (Photo: File/ITG)
pic
विजय कुमार विश्वकर्मा
font-size
Small
Medium
Large
5 सितंबर 2025 (Updated: 5 सितंबर 2025, 04:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महिला जज को धमकाने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. धमकाने वाले ने खुद को कुख्यात डकैत गिरोह का सदस्य बताया और जज से 5 अरब रुपये की रंगदारी की मांग की. हालांकि जब पुलिस ने पूरा मामला सुलझाया तो कहानी कुछ और ही निकली.

‘मैं कुख्यात डाकू की गैंग का हूं’

मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार रीवा की त्योंथर अदालत में पदस्थ प्रथम सिविल जज मोहिनी भदौरिया को स्पीड पोस्ट से एक लेटर प्राप्त हुआ, जो धमकी भरा था. लेटर में जज से 5 अरब रुपये की रंगदारी की मांग की गई और लेटर भेजने वाले ने लिखा कि वह कुख्यात डकैत सरगना हनुमान गिरोह का सदस्य है.

आरोपी ने लेटर में जज को धमकाते हुए लिखा कि अगर उन्हें जिंदा रहना है तो पैसे देने होंगे. लेटर में कहा गया था कि 1 सितंबर शाम 7:45 बजे रकम उत्तर प्रदेश के बड़गढ़ जंगल में पहुंच जानी चाहिए, वरना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. धमकी भरा लेटर मिलने के बाद जज ने रीवा के सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

प्रयागराज से आया था लेटर

शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने पाया कि लेटर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भेजा गया है. जांच में ये भी पता चला कि पत्र प्रयागराज के बारा थाना इलाके के लोहगारा निवासी संदीप सिंह के नाम से भेजा गया था. वहां जाकर पुलिस ने लोहगरा के रहने वाले संदीप सिंह से पूछताछ की और उसकी हैंडराइटिंग का मिलान किया.

यह भी पढ़ें- महिला ने पति को यूके बुलाने के लिए पंजाब के एजेंट को भेजे कागज, उसने 14 को पति बताकर भेज दिया

पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक सिंह के मुताबिक कि संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका उसी गांव के रहने वाले देवराज से झगड़ा हुआ था. ऐसे में देवराज ने ही उसे फंसाने के लिए पत्र लिखा होगा. फिर पुलिस ने उस डाकघर में जाकर पता किया, जहां से इस पत्र का रजिस्ट्रेशन किया गया था. सीसीटीवी से पता चला कि 28 अगस्त को देवराज ने ही यह पत्र डाक से भेजा था. इसलिए पुलिस ने आरोपी देवराज को गिरफ्तार कर लिया. 

वीडियो: ‘दुनिया के सबसे अच्छे जज’ कहे जाने वाले फ्रैंक कैप्रियो का 88 साल की उम्र में निधन

Advertisement