प्यार के नाम पर स्कूल टीचर पर डालता था दबाव, एक दिन घर गया, पेट्रोल डाला और आग लगा दी
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक्सिलेंस विद्यालय का है. आरोपी का नाम सूर्यांश कोचर है. पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय आरोपी की शिक्षिका से दो साल से जान-पहचान थी. सूर्यांश को महिला से एकतरफा लगाव हो गया था.
.webp?width=210)
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक स्कूल के पूर्व छात्र ने 26 साल की महिला गेस्ट टीचर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. छात्र कथित तौर पर पीड़िता से एकतरफा प्रेम करता था. आरोप है कि इसी को लेकर उसने वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि उसकी जान बच गई. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक्सिलेंस विद्यालय का है. आरोपी का नाम सूर्यांश कोचर है. पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय आरोपी की शिक्षिका से दो साल से जान-पहचान थी. सूर्यांश को महिला से एकतरफा लगाव हो गया था. हाल में उसने पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया था. वो टीचर को उसके साथ रिश्ते में आने के लिए दबाव बना रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक बीती 15 अगस्त को दोनों के बीच बातचीत के दौरान कुछ विवाद हुआ था. इसके बाद सोमवार, 18 अगस्त को दोपहर साढ़े तीन बजे आरोपी पेट्रोल से भरी बोतल लेकर महिला टीचर के घर पहुंचा. उसने पेट्रोल युवती पर छिड़कर आग लगा दी. इसके बाद वह घटनास्थल से भाग गया.
आग लगने के बाद महिला चीखने लगी. आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर तुरंत आग बुझाई. पीड़िता को जख्मी हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया.
ASP संदीप भूरिया ने बताया, “आरोपी सूर्यांश, एक्सिलेंस कॉलेज का छात्र रह चुका है. करीब एक साल पहले उसने 10वीं पास की थी. शिक्षिका हाल ही में स्कूल से जुड़ी थीं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.”
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल जीएस पटेल ने बताया कि पीड़िता ने डेढ़ महीने पहले स्कूल ज्वाइन किया था. उसने लैब टेक्नीशियन के तौर पर गेस्ट टीचर पद पर नौकरी शुरू की है. प्रिंसिपल ने आगे कहा कि आरोपी सूर्यांश स्कूल का पूर्व छात्र है. उसकी अनुशासनहीनता और बर्ताव को देखते हुए उसके अभिभावकों को बुलाकर टीसी जारी कर दी गई थी. प्राचार्य ने बताया कि सूर्यांश अक्सर अपनी उम्र से बड़े लोगों के साथ उठता-बैठता था. उसकी कई शिकायतें मिलती रहती थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अभी कल्याणपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है. इस स्कूल के प्रिंसिपल ओपी कौरव ने बताया कि वह पिछले 6 दिनों से स्कूल नहीं आया था.
वीडियो: 10वीं के स्टूडेंट के साथ महिला टीचर ने की न्यूड वीडियो कॉल, मां ने देखा तो दर्ज हुआ केस