The Lallantop
Advertisement

सावन स्नान करने नदी पर गई महिला, मगरमच्छ कई फीट बाहर आकर खींच ले गया, झाड़ियों में मिला शव

घटना पर जानकारी देते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बताया कि हाल में नदी के अंदर मगरमच्छों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए लोगों को सतर्क करने के लिए डिपार्टमेंट ने नदी के किनारे कई होर्डिंग्स लगाए थे.

Advertisement
Guna Crocodile Attack
मगरमच्छ की सांकेतिक तस्वीर. (क्रेडिट - unsplash)
pic
सौरभ शर्मा
11 जुलाई 2025 (Updated: 11 जुलाई 2025, 11:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के गुना में मगरमच्छ के हमले से 40 साल की महिला की मौत हो गई. मृतक का नाम मालती देवी बताया जा रहा है. वो सावन महीने के पहले दिन व्यारमा नदी के घाट पर नहाने गई थीं. इसी दौरान मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया. घटना के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और बचाव दल को एक घंटे की तलाश के बाद उनका शव मिला.

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, घटना गुना के कनियाघाट पट्टी गांव की है. मालती अपने पति मेघराज सिंह के साथ रहती थीं. शुक्रवार 11 जुलाई की सुबह, करीब छह बजे वो व्यारमा नदी के घाट पर नहाने पहुंचीं. वो नदी किनारे बैठी हुई थीं. तभी एक मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया.

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक गांव के सरपंच सरोज बाई ने बताया कि हमले के वक्त मालती नहा नहीं रही थीं, बल्कि नदी से 5-6 फीट की दूरी पर खड़ी थीं. तभी मगरमच्छ पानी से निकलकर बाहर आया और उन्हें नदीं में खींचकर ले गया.

गांव के लोगों ने बताया कि मगरमच्छ उनका पैर पकड़कर नदी के बीचोबीच ले गया. ये देख सभी लोगों ने शोर मचाया, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जानकारी मिलते ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम और बचाव दल पहुंचे. करीब एक घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद मालती का शव नदी के दूसरी ओर झाड़ियों में फंसा मिला. घटना की जानकारी मिलने पर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी और DFO ईश्वर जरांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे. मालती के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया.

घटना पर जानकारी देते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बताया कि हाल में नदी के अंदर मगरमच्छों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए लोगों को सतर्क करने के लिए डिपार्टमेंट ने नदी के किनारे कई होर्डिंग्स लगाए थे. इन पर लिखा है कि नदी में न जाएं.

वीडियो: यूपी में मां ने अपने 3 बच्चों को नदी में डुबाकर मार डाला, चौथे बच्चे ने फिर मां दिला दी मौत की सजा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement