The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP bjp communication training camp for its leaders after vijay shah and devda row

MP BJP मंत्री-विधायकों को देगी बोलने की ट्रेनिंग, सेना को लेकर कई नेताओं के बिगड़े थे बोल

Madhya Pradesh: भाजपा ने अपने मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के लिए एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने का फैसला किया है. जिसमें उन्हें बेहतर कम्युनिकेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि कब, क्या और कैसे बोलना है.

Advertisement
MP bjp communication training camp for its leaders after vijay shah and devda row
BJP ने फैसला लिया है कि वह अपने नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग देगी (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
18 मई 2025 (Updated: 18 मई 2025, 11:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेताओं की विवादित बयानबाजी सुर्खियों में रही है. शुरुआत मंत्री विजय शाह से हुई, जब उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ कह दिया. इसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना को लेकर बयान दिया और ‘देश और देश की सेना को PM मोदी के चरणों में’ नतमस्तक बता दिया. इन सबके बीच भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे नहीं रहे. मीडिया से बात करते हुए उनकी भी जुबान फिसल गई और पाकिस्तानी आतंकवादियों को ‘हमारे’ कह दिया. मध्यप्रदेश भाजपा की अपने नेताओं की इस बयानबाजी से खूब किरकिरी हुई है. ऐसे में पार्टी ने फैसला लिया है कि वह जल्द ही अब अपने नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग देगी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश भाजपा ने अपने मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के लिए एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने का फैसला किया है. जिसमें उन्हें बेहतर कम्युनिकेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इस नए ‘संचार प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के तहत उन्हें न केवल पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, बल्कि यह भी बताया जाएगा कि कब, क्या और कैसे बोलना है, ताकी वे विवादित बयान देने और मुसीबत में पड़ने से बच सकें. यह ट्रेनिंग कैंप जून में भोपाल से बाहर एक एकांत जगह पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों और अन्य नेताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी कि उन्हें सार्वजनिक मंचों पर कैसे बयान देना है और किन मुद्दों पर बोलना है और किन पर नहीं.

ये भी पढ़ें : कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकियों की बहन' कहा था, BJP मंत्री पर तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश

इंडिया टुडे से बात करते हुए BJP मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा, 

BJP समय-समय पर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए कैंप आयोजित करती है और इस साल भी ऐसा ही हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कैंप के दौरान पार्टी के सीनियर नेता, कुछ राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा मीडिया एवं कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स भी अलग-अलग सत्रों में BJP नेताओं का मार्ग दर्शन करेंगे. साथ ही वे उन्हें अनुशासन बनाए रखने की भी तालीम देंगे. जिससे पार्टी और उनकी अपनी छवि पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े. 

वीडियो: एफआईआर रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह, सीजेआई ने लताड़ दिया

Advertisement