The Lallantop
Advertisement

BJP सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, पाकिस्तानी आतंकियों को कहा 'हमारे'

BJP सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते 'Operation Sindoor' पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस दौरान वे आतंकवादियों को ‘अपना’ कह बैठे. इससे पहले मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम देवड़ा भी विवादित बयान दे चुके हैं.

Advertisement
BJP MP faggan singh kulaste controversial statement After vijay shah and deputy CM jagdish devda
मीडिया से बात करते हुए सांसद कुलस्ते आतंकवादियों को ‘अपना’ कह बैठे (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
17 मई 2025 (Published: 10:35 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयान के बाद अब BJP सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की जुबान भी फिसल गई है (Controversial Statement of BJP MP). मीडिया से बात करते हुए वे आतंकवादियों को ‘अपना’ कह बैठे. उन्होंने कहा, “सेना नेे पाकिस्तान में जो हमारे आतंकवादी है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.” 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, बुधवार, 14 मई को डिंडौरी में एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए थे. दैनिक भास्कर से बात करते हुए वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा,

सेना के अधिकारियों के लिए, हम सब के लिए और भारत के लिए गौरव का विषय है कि पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, लोग हैं, उनको उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया.

इस दौरान सांसद कुलस्ते ने मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,

दुर्भाग्य से हमारे मंत्री ने कुछ बोला है, मैं उसे देखा नहीं हूं, परंतु जिन लोगों ने इस देश के लिए देश की सुरक्षा में हमारी बहनों के लिए उनका बदला लेने का काम किया है. मैं इतना ही कह सकता हूं कि ये देश के सम्मान का विषय है.  

ये भी पढ़ें: BJP मंत्री विजय शाह के खिलाफ पुलिस ने ऐसी FIR लिखी, हाई कोर्ट ने सुनवाई शुरू होते ही रगड़ दिया

कांग्रेस ने जताया विरोध

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया 'X' पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को "अपना" कह दिया. आगे उन्होंने लिखा, 

कुलस्ते ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के जो "हमारे" आतंकवादी हैं, उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है. PM मोदी, क्या BJP सोची/समझी रणनीति के तहत मेरे मध्य प्रदेश की छवि खराब कर रही है? आप चुप हैं, तभी बेलगाम और बदजुबान नेता सारी मर्यादाओं को लांघ रहे हैं! कभी सेना के जांबाजों का अपमान कर रहे हैं, तो कभी शब्दों से आतंकवादियों का सम्मान कर रहे हैं! आपकी कथनी और आपके नेताओं की करनी में यह अंतर क्यों?

बता दें कि इससे पहले भी BJP सांसद कुलस्ते अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं. साल 2022 में उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी. तब उन्होंने सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की थी. इसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी. 

वीडियो: कर्नल सोफिया कुरैशी पर भद्दी टिप्पणी करने वाले भाजपा मंत्री पर एफआईआर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement