The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • MP Deputy CM Jagdish Devda said army and soldiers bow at PM feet

'देश और देश की सेना PM मोदी के चरणों में...', अब MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बयान पर बवाल

कांग्रेस ने कहा कि अगर बीजेपी जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती, तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है.

Advertisement
Jagdish Devda
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
16 मई 2025 (Updated: 16 मई 2025, 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"प्रधानमंत्री मोदी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की सेना और सैनिक, उनके चरणों में नतमस्तक है. उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है."

ये बयान दिया है मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने. 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ करते वक्त बीजेपी और विपक्ष के नेता इतना बहक जा रहे हैं कि शब्दों पर काबू खत्म होता दिख रहा है. अभी एमपी के ही एक मंत्री विजय शाह के बयान पर मचा बवाल शांत नहीं हुआ था कि अब वहीं के डिप्टी सीएम के बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. जगदीश देवड़ा ने पहले तो पूरे देश को प्रधानमंत्री मोदी के ‘चरणों में नतमस्तक’ करवाया. उसके बाद देश की सेना और सैनिकों को भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक करवा गए.

देवड़ा एमपी के जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया. बयान सामने आते ही कांग्रेस ने बीजेपी को घेर लिया. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और देवड़ा का इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा,

सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता. क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है, लेकिन BJP और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं.

सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है. इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, BJP मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और PM मोदी छिपे नहीं रह सकते.

अगर अगले कुछ घंटों में BJP, जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है.

विवाद बढ़ा तो डिप्टी सीएम की सफाई आई. देवड़ा ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. बोले,

मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. यह सरासर गलत है. मेरा अभिप्राय यह था कि देश की रक्षा करने वाले सेना के जांबाज जवानों के चरणों में देश की जनता प्रणाम करती है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया जिससे मेरी भी भावनाएं आहत हुई हैं.

इस मामले पर बीजेपी के किसी बड़े नेता का बयान अब तक सामने नहीं आया है. हालांकि, दैनिक भास्कर से बात करते हुए मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है,

जैसी नजर होती है, वैसा ही नजरिया हो जाता है. यही हाल कांग्रेसियों का है. न तो उन्हें देश की सेना के प्रति सम्मान है और न ही देश के प्रति. ऐसे में उनके द्वारा इस प्रकार के भाव और उनके भावार्थ ही निकाले जाएंगे.

इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार के ही मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर देश को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था. इस पर हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भी विजय शाह को उनके बयान पर बुरी तरह डांटा. सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई को सुनवाई के दौरान शाह के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने का आदेश देने से इनकार कर दिया था.

वीडियो: एफआईआर रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह, सीजेआई ने लताड़ दिया

Advertisement