The Lallantop
Advertisement

महिला कर रही थी शॉपिंग, अचानक जींस में फटा स्मार्टफोन, फिर बहुत बुरा हुआ

Phone Blast: एक महिला की जेब में रखा फोन फट गया. आग की वजह से महिला के हाथ, बांह और पीठ जल गए. ये सारा वाकया CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो गया. जिस फोन में आग लगी वो Motorola Company का है, और अब कंपनी ने इस मामले में एक बयान जारी किया है.

Advertisement
Phone Blast
मोबाइल फटने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. (Social Media)
pic
मौ. जिशान
14 फ़रवरी 2025 (Updated: 14 फ़रवरी 2025, 11:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक महिला अपने पति के साथ शॉपिंग कर रही थी, तभी अचानक उसकी जींस की पिछली जेब में रखे स्मार्टफोन में धमाका हुआ. इससे महिला गंभीर रूप से जल गई और उसके हाथ, बांह और पीठ पर जलने के घाव हो गए. यह भयावाह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. मामला ब्राजील का बताया जा रहा है. सुपरमार्केट में खरीदारी करने पहुंची महिला की जींस में से धुआं निकलने लगा. इतने में वो कुछ समझ पाती, अचानक फोन में ब्लास्ट हो गया. आग की लपटों में झुलसी महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ.

द इंडिपेंडेंट के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डॉक्टर्स ने उसके हाथ, बांह और पीठ पर फर्स्ट और सेकेंड डिग्री बर्न यानी जलने के घावों का इलाज किया. जिस फोन में ब्लास्ट हुआ, वो Motorola Moto E32 बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन एक साल से भी कम पुराना है. महिला के पति ने बताया कि इस हादसे के बाद उसकी पत्नी को सदमा लगा है. लोगों को यह समझना चाहिए कि फोन की बैटरी का ओवरहीट होना कितना खतरनाक हो सकता है.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मोटोरोला ने भी इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है. news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि उसने जांच शुरू करने के लिए पीड़ित कस्टमर से कॉन्टैक्ट किया है. कंपनी फोन का टक्निकल एनालिसिस करेगी. ये मोबाइल फटने के कारण का पता लगाने के लिए एक जरूरी कदम है.

कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि उनकी सेफ्टी कंपनी के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. कंपनी ने आगे कहा कि उसके प्रोडक्ट्स कड़े टेस्टिंग प्रोसीजर से गुजरते हैं.

फिलहाल, मोबाइल फटने की पीछे की वजह का पता नहीं लगा है. हालांकि, बैटरी एक्सपर्ट्स लीथियम-आयन बैटरी के मामले में सावधानी बरतने के लिए कहते हैं. आमतौर पर स्मार्टफोन में इसी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च भी कहती है कि ओवरहीट, लोकल चार्जर या बैटरी में फिजिकल डैमेज से ऐसे हादसों का रिस्क बढ़ सकता है. इसलिए फोन को चार्ज करते वक्त उसपर कवर न लगाएं और चार्जिंग पूरी होने के बाद फोन को हटा लें.

वीडियो: महाकुंभ में मिली बम स्कॉड टीम की साथी निमकी, इसका काम देख चौंक जाएंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement