The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • maulana mohammad sajid rashidi beaten before a news debate in noida

सपा कार्यकर्ता ने मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी को मारा थप्पड़, डिंपल यादव के कपड़ों पर टिप्पणी की थी

वे और भी थप्पड़ मारने वाले थे, लेकिन मौलाना बचने के लिए भागे. सिक्योरिटी वालों ने उन्हें छुड़ाया. बाद में रशीदी ने सपा कार्यकर्ता मोहित नागर पर लाइव डिबेट के दौरान हमला करने का आरोप लगाया.

Advertisement
maulana mohammad sajid rashidi beaten before a news debate in noida
मौलाना ने सपा कार्यकर्ता मोहित नागर पर लाइव डिबेट के दौरान हमला करने का आरोप लगाया है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
29 जुलाई 2025 (Published: 06:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. मौलाना एक टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान एक सपा कार्यकर्ता ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. मौलाना पर आरोप है कि उन्होंने सपा सांसद डिंपल यादव के कपड़ों पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया था. घटना के बाद मौलाना मारपीट करने वालों के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद साजिद रशीदी एक निजी चैनल की डिबेट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. तभी कुछ लोग उनके पास आए. उनमें से एक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. वे और भी थप्पड़ मारने वाले थे, लेकिन मौलाना बचने के लिए भागे. सिक्योरिटी वालों ने उन्हें छुड़ाया. बाद में रशीदी ने सपा कार्यकर्ता मोहित नागर पर लाइव डिबेट के दौरान हमला करने का आरोप लगाया.

मौलाना पर आरोप

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ सपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट श्याम सिंह भाटी और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में तहरीर दी है. उन्होंने मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. श्याम सिंह भाटी का आरोप है कि मौलाना ने एक टीवी चैनल की लाइव डिबेट में सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष है.

भाटी ने कहा कि मौलाना साजिद रसीदी की डिंपल यादव पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से देशभर की महिलाओं का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी में महिलाओं के प्रति मौलाना के इस तरह के विचार समाज के लिए घातक है.

कौन हैं मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी?

मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ‘ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ये एसोसिएशन देशभर के इमामों और धर्मगुरुओं का प्रतिनिधि संगठन माना जाता है. उन्होंने 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी को वोट देने की घोषणा की थी ताकि मुस्लिमों में भाजपा से जुड़ी ‘भय की भावना’ को दूर किया जा सके.

वीडियो: अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के 3 बागी MLA को निकाला, जानिए पार्टी ने क्या आरोप लगाए हैं

Advertisement