PM मोदी के दौरे के अगले दिन मणिपुर फिर सुलगा, चुराचांदपुर में बवाल
PM Modi के Manipur दौरे से पहले चुराचांदपुर जिले में सैकड़ों कटआउट और बैनर लगाए गए थे. कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए कई बैनर और कटआउट तोड़ दिए. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. भीड़ इन्हीं दोनों की रिहाई की मांग कर रही थी.
.webp?width=210)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद मणिपुर के चुराचांदपुर में फिर हिंसा (Manipur Violence) भड़क उठी. भीड़ ने उन दो लोगों की रिहाई की मांग की, जो प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की गई सजावट में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात RAF कर्मियों पर पथराव भी किया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के राज्य दौरे से पहले चुराचांदपुर जिले में सैकड़ों कटआउट और बैनर लगाए गए थे. खबरों के मुताबिक, कुछ लोगों ने PM मोदी के दौरे का विरोध जताते हुए कई बैनर और कटआउट तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया. सभी को रिहा कर दिया गया, जबकि दो को गिरफ्तार भी किया गया.
रविवार, 14 सितंबर की दोपहर यानी PM मोदी के दौरे के एक दिन बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने दोनों लोगों की रिहाई की मांग शुरू कर दी और चुराचांदपुर शहर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बताते चलें कि चुराचांदपुर जिला ‘कुकी-जो’ बाहुल्य है. एक सीनियर सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने चुराचांदपुर पुलिस थाने में घुसने की भी कोशिश की और भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात RAF कर्मियों पर पथराव किया.
अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने उनकी जमानत पर सुनवाई के बाद दोनों व्यक्तियों को बाद में रिहा कर दिया. आगे बताया,
पुलिस थाने में घुसने की उनकी (भीड़ की) कोशिश को पुलिस ने लाठीचार्ज करके नाकाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन ने उनसे कहा कि उन्हें कानूनी तरीकों से दोनों लोगों की रिहाई सुनिश्चित करनी होगी. इसके बाद, उनके वकील ने जिला अदालत में अपील की. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सुनवाई की और शाम तक दोनों लोगों को जमानत दे दी गई. उसके बाद स्थिति शांत हो गई.
ये भी पढ़ें: ढाई साल से जारी हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर पहुंचे PM मोदी ने क्या कहा?
PM मोदी के दौरे से पहले हुई थी झड़प
जिस घटना के वजह से दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया, वह गुरुवार, 12 सितंबर की रात की है, जब कुछ स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. यह झड़प तब हुई जब पुलिस ने कुछ लोगों के समूह को तितर-बितर करने की कोशिश की, जिन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले लगाए गए कुछ सजावटी सामान को तोड़ दिया था और पियर्सनमुन इलाके में आगजनी की थी.
उस रात के तनाव के बाद, स्थिति शांत हो गई थी और शहर के कई नागरिक समाज संगठनों ने उनके काम की निंदा की थी, जिन्होंने PM मोदी की यात्रा से पहले शांतिपूर्ण वातावरण की अपील की थी. हालांकि, PM मोदी के असम दौरे का दिन, यानी शनिवार, बिना किसी हिंसा-झड़प के बीत गया.
वीडियो: पीएम मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में हिंसा, उपद्रवियों ने स्वागत के लिए लगे पोस्टर फाड़े