ढाई साल से जारी हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर पहुंचे PM मोदी ने क्या कहा?
PM Modi Manipur Visit: पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. जो बेघर हो गए थे, ऐसे परिवारों के लिए 7,000 नए घर बनाने के लिए सरकार मदद दे रही है.

मई, 2023 से चल रही जातीय और राजनीतिक अशांति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली मणिपुर पहुंचे. उन्होंने कहा है कि ये क्षेत्र आशा और उम्मीद की भूमि है, लेकिन हिंसा ने इस शानदार इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था. प्रधानमंत्री ने वादा किया कि वो और भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं.
प्रधानमंत्री ने हिंसा से प्रभावित कैंप में रह रहे लोगों से मिलने की भी बात कही. उन्होंने कहा,
उनसे (कैंप में रह रहे लोगों) बातचीत के बाद मैं कह सकता हूं कि उम्मीद की नई सुबह मणिपुर में दस्तक दे रही है. किसी भी जगह पर विकास के लिए शांति की स्थापना बहुत जरूरी है. बीते 11 सालों में उत्तरपूर्व में दशकों से चले आ रहे अनेक संघर्ष खत्म हुए. लोगों ने शांति का रास्ता चुना है, विकास को प्राथमिकता दी है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,
मुझे संतोष है कि हिल्स और वेली में, अलग-अलग ग्रुप्स के साथ बातचीत की शुरुआत हुई है. ये भारत सरकार की उन कोशिशों का हिस्सा है, जिसमें सम्मान, संवाद और आपसी समझ को महत्व दिया जा रहा है. शांति के लिए काम चल रहा है. मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति का रास्ता अपनाकर अपने सपनों को पूरा करें, अपने बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें.
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. जो बेघर हो गए थे, ऐसे परिवारों के लिए 7,000 नए घर बनाने के लिए सरकार मदद दे रही है. हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया गया है. विस्थापितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के चुराचांदपुर जिले पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीस ग्राउंड में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से बातचीत की थी. बताते चलें, पीएम मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान वो करीब 72,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
अपने दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने मिजोरम से की है, जहां उन्होंने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया. इसके अलावा, उन्होंने मणिपुर में भी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
वीडियो: पीएम मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में हिंसा, उपद्रवियों ने स्वागत के लिए लगे पोस्टर फाड़े