The Lallantop
Advertisement

विदेशी शराब, सीक्रेट रूम, गुप्त रास्ते, कई सुरंगें, करोड़पति ठग का बंगला देख चकरा जाएंगे!

इस ठग के घर में बेडरूम की दीवारों में छिपे दरवाज़े मिले जो भूमिगत रास्तों और सीढ़ियों से जुड़े थे. दीवारों और अलमारियों के पीछे गुप्त कमरे भी मिले. साथ ही पूरे घर में हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे.

Advertisement
Mangaluru Conman
ठगी का आरोपी रोहन सलदान्हा और उसके घर में गुप्त दरवाजें की तस्वीर.
pic
सौरभ
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 07:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने रोहन सलदान्हा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. सलदान्हा पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है, जो उसने कारोबारियों को फर्जी लोन और ज़मीन निवेश के नाम पर धोखा देकर की थी. पुलिस को सलदान्हा के बंगले में गुप्त कमरे, गुप्त दरवाज़े और रहस्यमय सुरंगें मिलीं, जिससे यह पता चला कि घर का निर्माण छिपने के मकसद से कराया गया था.

500 करोड़ की ठगी का आरोप धराया

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रोहन सलदान्हा लोगों को ₹500 करोड़ तक के लोन और फायदे वाले रियल एस्टेट सौदों का झांसा देता था. पीड़ितों से वह ₹50 लाख से ₹4 करोड़ तक की 'प्रोसेसिंग फीस' और 'लीगल क्लियरेंस' के नाम पर एडवांस रकम लेता था. पैसा मिलते ही वह अचानक संपर्क तोड़ देता और गायब हो जाता.

पुलिस जांच में सामने आया है कि उसके एक बैंक खाते में तीन महीने में ₹40 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन हुआ है, जिससे यह संकेत मिलता है कि असली ठगी की रकम और भी ज़्यादा हो सकती है.

बंगले में क्या मिला?

छापे में सलदान्हा के बंगले से कई चौंकाने वाली चीजें बरामद हुईं. घर में बेडरूम की दीवारों में छिपे दरवाज़े मिले जो भूमिगत रास्तों और सीढ़ियों से जुड़े थे. साथ ही दीवारों और अलमारियों के पीछे गुप्त कमरे भी मिले. पूरे घर में लगे हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. इसके अलावा वस्तुओं की बात करें 3 से 5 लाख रुपये कीमत वाले दुर्लभ पौधे, विंटेज शैम्पेन और विदेशी शराब का कलेक्शन भी बरामद हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक सलदान्हा घर के गुप्त रास्तों इस्तेमाल कर अपने कर्जदाताओं से बचकर निकल जाता था. वह अपने बंगले में बने कंट्रोल रूम से लोगों की निगरानी करता था और अगर कोई अनचाहा मेहमान आता, तो वह सामने नहीं आता था.

रोहन सलदान्हा खुद को एक बड़े फाइनेंसर और प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में पेश करता था. वह दावा करता कि उसकी जान पहचान में ऐसे लोग हैं जो 500- 600 करोड़ रुपये तक के लोन आसानी से पास करवा सकते हैं. उसके इसी दिखावे और ऐशो-आराम से प्रभावित होकर कई लोग उसके झांसे में आ गए.

पुलिस अब जांच कर रही है कि सलदान्हा ने इतनी बड़ी ठगी का जाल कैसे फैलाया और इसके पीछे किन लोगों की मदद थी. साथ ही, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आर्थिक अपराधों में उसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और अपील की है कि अगर और कोई व्यक्ति उसके झांसे का शिकार हुआ है, तो वह सामने आकर शिकायत दर्ज कराए.

वीडियो: नोएडा के 78 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ की साइबर ठगी, फर्जी अधिकारी बनकर डराया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement