The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • man blackmails doctor in varanasi dupes him of 8 lakh rupees

57 वर्षीय डॉक्टर गे सर्विस लेने होटल गया, युवक ने न्यूड तस्वीरें खींच लीं, फिर लाखों रुपये ऐंठे

ब्लैकमेल किए जाने के बाद डॉक्टर ने आरोपी लड़के को एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन किए. इस तरह कुल 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

Advertisement
man blackmails doctor in varanasi dupes him of 8 lakh rupees
डॉक्टर ने बताया कि विकास ने मारने-पीटने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया. जान से मारने की धमकी दी. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
24 जुलाई 2025 (Published: 10:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक 57 वर्षीय डॉक्टर के साथ लाखों रुपये की ठगी की गई. एक गे डेटिंग ऐप के जरिए अपराधियों ने उनसे 8 लाख रुपये ऐंठ लिए. डॉक्टर कथित तौर पर गे सर्विस लेने के लिए एक होटल के कमरे में किसी से मिलने पहुंचे थे. लेकिन वहां उनकी न्यूड फोटो खींच ली गईं. इन्हीं फोटोज के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया गया. अब जाकर डॉक्टर ने FIR दर्ज कराई है.

पीड़ित डॉक्टर का नाम नवीन नंद बताया गया है. उन्होंने एक गे ऐप के जरिए ‘लुकिंग 4 मैच्योर’ नाम के शख्स से बातचीत शुरू की थी. आजतक से जुड़े रोशन जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक जब उनकी बातचीत आगे बढ़ी तो मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए. लड़के ने उन्हें अपना नाम विकास बताया. 20 जुलाई को वो एक होटल में उनसे मिलने आया. 

रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने बताया,

“हम दोनों ने साथ बीयर पी. इसी बीच मैंने खुद से अपने कपड़े उतार दिए. तभी विकास ने मेरी फोटोज खींच लीं. फिर थप्पड़ मारते हए ग्लास तोड़ दिया और कांच से गला रेतने की धमकी देने लगा.”

डॉक्टर ने बताया कि विकास ने मारने-पीटने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया. जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं, पैसे की डिमांड भी की. और कहा कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वो उनकी तस्वीरों को उनके परिवार और दोस्तों को फॉरवर्ड कर देगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकमेल किए जाने के बाद डॉक्टर नवीन ने आरोपी लड़के को एक के बाद एक कई ट्रांजेक्शन किए. इस तरह उन्होंने कुल 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक UPI ID पर आरोपी का नाम आरव पांडे और रौशन पाठक दिखा रहा था. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

मामले को लेकर चेतगंज के ACP डॉक्टर ईशान सोनी ने बताया कि थाना सिगरा क्षेत्र में एक शख्स ने ग्राइंडर ऐप के जरिए एक कथित एजेंट को होटल में बुलाया था. लेकिन एजेंट ने उनकी फोटो खींच ली. इसके बाद उन्हें धमकाया. ACP के मुताबिक मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 308 और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसमें आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: वाराणसी गैंगरेप मामले में आरोपियों के परिवारों ने पुलिस को सौंपे सबूत

Advertisement