The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Eknath khadse claims BJP worker plotted honeytrap targeting Maharashtra minister

'भाजपा वाले ही फडणवीस के मंत्रियों को फंसा रहे हैं', हनीट्रैप केस में NCP नेता का बड़ा दावा

Honeytrap In Maharashtra Politics: NCP के एक नेता ने दावा किया कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी हनीट्रैप की जद में हैं. उन्होंने बीजेपी के एक कार्यकर्ता, जो पहले कांग्रेस में था, को इसका मास्टरमाइंड बताया है.

Advertisement
Maharashtra Politics Honeytrap, Allegedly Masterminded By BJP Worker
'हनीट्रैप' मामलों से महाराष्ट्र की सियासत में आया भूचाल (India Today)
pic
रिदम कुमार
22 जुलाई 2025 (Updated: 22 जुलाई 2025, 01:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र की राजनीति में हनीट्रैप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. NCP (शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन और सीएमओ के अधिकारी रामेश्वर नाइक पर हनीट्रैप में फंसने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि ये साजिश भाजपा कार्यकर्ता प्रफुल्ल लोढ़ा ने रची है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, खडसे ने जिस लोढ़ा पर साजिश रचने का आरोप लगाया है, उनके खिलाफ मुंबई के अंधेरी में रेप का केस दर्ज है. वह गिरीश महाजन और रामेश्वर नाइक के करीबी भी रह चुके हैं.

लोढ़ा पहले कांग्रेस में थे लेकिन बाद में देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे. इस प्रोग्राम में रामेश्वर नाइक भी मौजूद थे. खडसे ने कहा कि पिछले साल लोढ़ा ने गिरीश महाजन और रामेश्वर नाइक के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके बाद उनके रिश्ते बिगड़ गए थे. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लोढ़ा धमकी दे रहे हैं कि वह एक कदम उठाएंगे और देश भर में हंगामा मच जाएगा. उन्होंने किसी महिला को ‘मां’ और ‘भाभी’ कहकर संबोधित करते हुए इशारों में कहा कि उनके पास पुख्ता वीडियो सबूत हैं. 

खडसे ने मांग की है कि इस पूरे मामले की पारदर्शी जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए. उनका कहना है कि लोकल पुलिस इस पर निष्पक्ष जांच नहीं कर पाएगी, इसलिए उन्होंने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और हाई लेवल जांच की मांग की है.

संजय राउत का आरोप

उधर, उद्धव गुट वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने लोढ़ा की महाजन के साथ एक फोटो शेयर करके इस विवाद को और हवा दे दी है. राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार के 4 मंत्री और कई अधिकारी हनीट्रैप मामले में फंसे हैं. इनमें 4 युवा सांसद भी शामिल हैं, जो कथित तौर पर शिवसेना के टूटने के बाद पोल खुलने के डर से पार्टी से अलग हो गए थे. 

राउत ने भी मामले में CBI जांच की मांग की है. साथ ही सीएम फडणवीस पर विधानसभा को बरगलाने करने का आरोप लगाया, जिन्होंने दावा किया था कि उनके पास हनीट्रैप का कोई केस नहीं आया है.

विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार के पास हनीट्रैप के कोई आधिकारिक शिकायतें नहीं आई हैं. सिर्फ एक नासिक का मामला सामने आया था. उसे भी बाद में वापस ले लिया गया. उन्होंने यह भी माना कि कुछ मंत्रियों और अधिकारियों के नाम जरूर चर्चा में हैं. इसकी वजह से विधानसभा में संदेह का माहौल है.

कांग्रेस ने क्या कहा

इस बीच, एक होटल मालिक का नाम भी इस विवाद में सामने आया है जो स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष बताया जा रहा है. कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने आरोप लगाया कि सरकार सच्चाई छिपा रही है और जरूरी दस्तावेज लीक हो सकते हैं.

बता दें कि बीते काफी समय से महाराष्ट्र में हनीट्रैप के मामले बढ़े हैं. बीते एक हफ्ते में कांग्रेस कई बार इस मुद्दे को उठा चुकी है. पार्टी का दावा है कि राज्य के कम से कम 72 राजनेता और टॉप अधिकारी कथित तौर पर इसमें शामिल हैं. 

वीडियो: महाराष्ट्र विधानसभा में भिड़ गए विधायक, क्या बोले सीएम?

Advertisement