The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Maharashtra Muslim Boy Killed in Mob Lynching Paraded and Beaten to Death in Jalgaon

'मुस्लिम था इसलिए मार डाला... वो खुले घूम रहे', महाराष्ट्र में पीट-पीटकर मारे गए लड़के के पिता ने सब बताया

Maharashtra Lynching: पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुस्लिम होने के कारण उनके बेटे को निशाना बनाया गया. उन्होंने न्याय की मांग की और कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. और क्या बताया सुलेमान के पिता ने?

Advertisement
Muslim Boy Killed in Maharashtra
मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
लल्लनटॉप
15 अगस्त 2025 (Published: 11:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के छोटा बेटावत गांव के एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया. 11 अगस्त को कुछ युवकों के समूह ने बेरहमी से उसकी हत्या (Maharashtra Lynching) कर दी. वो एक कैफे में 17 साल की एक लड़की से बात कर रहा था. तभी कुछ लोगों ने उसे बेरहमी से मारना शुरू कर दिया. 21 साल के मृतक का नाम सुलेमान रहीम खान है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम होने के कारण उन्हें निशाना बनाया गया.

मृतक के पिता रहीम ने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप से कहा है,

पूरे भारत में ऐसा कभी नहीं देखा गया होगा. इतनी बेरहमी से मारा है. उसके शरीर पर एक इंच भी ऐसा नहीं था, जिसके बारे में कहा जा सके कि वहां जख्म नहीं है. इतनी बेरहमी से मारा… उसे जानवरों की तरह मारा. हम बचाने गए, तो हमारे घर वालों को भी मारा. हमको इंसाफ चाहिए. बड़े-बड़े नेता के आदमी, अब भी बाहर घूम रहे हैं, वो अरेस्ट नहीं हुए हैं. 

पीड़ित परिवार ने बताया कि सुलेमान पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. मृतक के पिता ने कहा,

वो खेती में मेरी मदद करता था.

कैफे में नाबालिग लड़की के साथ बैठने और उसके साथ करीबी संबंध को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा,

इस बारे में मुझे कुछ मालूम ही नहीं… हमको टारगेट किया गया है. मुस्लिम समाज का समझ कर… छोटे से गांव में चार-पांच घर हैं बस. अगर लड़की का मामला होता, तो वो मुझे बता देता. लड़की वाले भी बता देते कि आपका लड़का ऐसा करता है. आज तक उसकी शिकायत नहीं आई… मुस्लिम होने के कारण उसको टारगेट किया गया.

Muslim Boy Mob Lyncing in Maharashtra
मृतक के परिवार से बात करते, इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े पत्रकार मनीष शांताराम जोग.

इंडिया टुडे ग्रुप ने सुलेमान के घर के अन्य सदस्यों से भी बात की. उन्होंने आरोप लगाया कि सुलेमान की हत्या साजिश के तहत की गई है. एक सदस्य ने कहा,

ये हत्या है. प्लानिंग के तहत, उसे कॉल करके कैफे में बुलाया गया और उसकी मॉब लिंचिंग हुई. उनको फांसी की सजा दो… हमको इंसाफ चाहिए.

कैफे से घसीटकर बाहर निकाला, परेड कराई

पुलिस के मुताबिक, युवक एक लड़की के साथ कैफे में बैठा था. तभी आठ-दस लोग वहां पहुंचे और उसका मोबाइल फोन छीनकर उसको चेक करने लगे. फोन में एक तस्वीर देखकर, उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे कैफे से घसीटकर बाहर ले गए.

अधिकारी ने बताया कि युवक को उसके गांव ले जाया गया, जहां उसकी परेड कराई गई और बार-बार उस पर हमला किया गया. उसे कई जगहों पर घुमाया गया. अंत में उसके घर के पास उसे डंडे से मारा गया. अधिकारी ने कहा, ‘जब युवक के माता-पिता और बहन ने उसे बचाने की कोशिश की, तो लोगों ने उन पर भी हमला किया.’ पिटाई की वजह से युवक बेहोश हो गया. अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी उसे मरा हुआ समझकर उसके घर के बाहर छोड़ गए.’ गांव के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: लड़की के साथ बैठे मुस्लिम युवक को घसीट कर ले गए, इतना मारा जान चली गई

आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई

इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 12 अगस्त को अभिषेक राजकुमार राजपूत, घनश्याम उर्फ सूरज बिहारी लाल शर्मा, दीपक बाजीराव और रंजत उर्फ रंजीत रामकृष्ण मटाडे को पकड़ा गया. अगले दिन 13 अगस्त को आदित्य देवड़े, कृष्णा, शेजवाल और ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया.

वीडियो: रायसेन में गौ-तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग, 1 की मौत

Advertisement