The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Madhya Pradesh Satna Man Beaten Brutally For Alleged Theft

जेब में सिर्फ रोटी और नमक थी, मगर भीड़ ने चोर समझकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया

आरोपियों ने पीड़ित पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. बाद में डंडों से भी जमकर पीटा. इस बीच मौके पर मौजूद लोगों में से कोई उसे बचाने नहीं आया. पीड़ित लहूलुहान हालत में अस्पताल परिसर में ही पड़ा रहा.

Advertisement
Madhya Pradesh Satna Man Beaten Brutally For Alleged Theft
युवक की पिटाई का वीडियो भी आया है सामने. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
7 अगस्त 2025 (Updated: 7 अगस्त 2025, 07:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश में एक युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा गया. दो लोगों ने पहले तो पीड़ित शख्स पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो डंडे से भी उसे बुरी तरह पीटा. युवक अपनी बेकसूर होने की बात कहता रहा. लेकिन पीटने वाले नहीं रुके. दिलचस्प बात यह है कि पिटाई के बाद जब शख्स की तलाशी ली उसकी जेब से सिर्फ नमक और रोटी मिली. इसके बाद पिटाई करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के सतना का है. पीड़ित यहां के सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने आया था. इसी बीच कुछ लोगों ने चोरी के शक में उसे पकड़ा. लेकिन मौके पर मौजूद दो लोग बिना कुछ जांचे-परखे युवक पर टूट पड़े. पीड़ित पर लात-घूंसे बरसाने लगे. बाद में डंडों से भी जमकर पीटा. इस बीच मौके पर कई लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

घटना के बाद जब पीड़ित शख्स की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से सिर्फ दो सूखी रोटियां और नमक की पुड़िया मिली. यह देख मौके पर मौजूद लोगों को पता चला कि आरोपी ने चोरी नहीं की थी. इसी बीच पिटाई करने वाले दोनों आरोपी शख्स को घायल अवस्था में ही मौके पर छोड़कर नौ-दो-ग्यारह हो गए. पीड़ित लहूलुहान हालत में अस्पताल परिसर में ही पड़ा रहा.

यह भी पढ़ेंः अबॉर्शन के लिए तैयार नहीं हुई प्रेमिका, प्रेमी ने हत्या कर लाश लाइब्रेरी में गाड़ दी

दूसरी तरफ इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही कोई शिकायत मिलेगी, उसी आधार पर एक्शन लिया जाएगा.

हाल ही में ऐसा एक मामला गुरुग्राम से भी सामने आया था. यहां कुछ लोगों ने एक मजदूर को उल्टा लटाकर पीटा था. पीड़ित मजदूर आरोपियों से बार-बार छोड़ देने की अपील करते हुए दिख रहा था. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

वीडियो: बिना टिकट सफर कर रहे थे GRP जवान, TTE ने टिकट मांगा तो कर दी पिटाई

Advertisement