अबॉर्शन के लिए तैयार नहीं हुई प्रेमिका, प्रेमी ने हत्या कर लाश लाइब्रेरी में गाड़ दी
Siddharthnagar Womans Body: पुलिस ने बताया कि मजदूरी के दौरान नींबू मांझी प्रेग्नेंट हो गई थी. वो कह रही थी कि बच्चा शिव बालक है. लेकिन शिव को शक था कि ये बच्चा उसका नहीं है. इस बात को लेकर 29 जुलाई की रात दोनों की बहस हुई.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिद्धार्थनगर जिले के ‘लाइब्रेरी हत्याकांड’ को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि 27 साल की शादीशुदा महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. महिला आरोपी के लिए बिहार में अपने पति और परिवार वालों को छोड़कर यूपी आ गई थी.
युवती की पहचान 27 साल की नींबू मांझी के रूप में हुई है. वो और उसका कथित प्रेमी शिव बालक, दोनों बिहार के पूर्वी चम्पारन के रहने वाले थे. नींबू मांझी अपने पति और परिवार को कई महीने पहले छोड़ चुकी थी. बताया गया कि वो सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में अपने प्रेमी शिव बालक के साथ निर्माणाधीन लाइब्रेरी में मजदूरी करती थी.
सोमवार, 4 अगस्त की सुबह निर्माणाधीन लाइब्रेरी में बदबू आने के बाद पुलिस टीम ने उस जगह खुदाई की. तब पुलिस को महिला का चादर से लिपटा हुआ शव मिला.
आजतक से जुड़े अनिल तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मजदूरी के दौरान नींबू मांझी प्रेग्नेंट हो गई थी. वो कह रही थी कि बच्चा शिव बालक है. लेकिन शिव को शक था कि ये बच्चा उसका नहीं है. इस बात को लेकर 29 जुलाई की रात दोनों की बहस हुई. शिव बालक चाहता था कि नींबू मांझी अबॉर्शन (गर्भपात) करा दे. लेकिन नींबू माझी इसके लिए तैयार नहीं थी.
ऐसे में दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि शिव बालक ने नींबू माझी की हत्या कर दी. इसके बाद शिव बालक ने उसके शव को एक चादर में बांधकर वहीं दफना दिया. अगली सुबह यानी 30 जुलाई को शिव बालक वहां से निकल गया. उसने अपने साथियों से कहा कि वो और नींबू मांझी कहीं और मजदूरी करने जा रहे हैं.
लेकिन कुछ दिनों बाद स्थानीय लोगों को उस जगह से बदबू आने लगी. ऐसे में पुलिस को बुलाकर वहां खुदाई करवाई गई. अंदर से नींबू मांझी का शव बरामद हुआ.
सिद्धार्थनगर के एसपी अभिषेक महाजन ने बताया कि सूरतगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी शिव बालक को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है. आरोपी की शादी नहीं हुई है. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम भी करा लिया है. उसकी मौत अंदरूनी चोट से हुई है. उसके पेट में बच्चा होने की पुष्टि भी हुई है.
वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!