पति को छोड़ प्रेमी के पास गई, उसने जहर देकर मार दिया, बोला- 'मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी'
आरोपी ने हत्या का तरीका गूगल से खोजा. इसके बाद महिला को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. हालत बिगड़ने पर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक व्यक्ति ने लिव-इन पार्टनर की जहर देकर हत्या कर दी. फिर शव को बोरी में भरकर नदी के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या का तरीका गूगल पर खोजा था. इसके बाद ऑनलाइन जहरीली दवा मंगाकर कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिला दी. पुलिस ने शव बरामद करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम जगदीश रायकवार है. वह 28 साल की रानी नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि महिला पहले से शादीशुदा थी. उसने अपने पति को छोड़कर आरोपी के साथ रहना शुरू कर दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी जगदीश की शादी किसी और लड़की से तय हो गई थी. इसकी वजह से आरोपी और महिला में विवाद रहने लगा. इसी दौरान महिला का संपर्क मध्य प्रदेश के रहने वाले यशवंत नाम के व्यक्ति से हो गया. वह कथित तौर पर उसी के साथ रहने का फैसला करने लगी. इसका पता चलने पर आरोपी नाराज रहने लगा.
जगदीश ने गूगल और यूट्यूब पर हत्या का तरीका खोजकर हत्या की प्लानिंग बनाई. रानी को बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. हालत बिगड़ने पर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को एक नीली बोरी में रखकर बाइक से शहजाद नदी के पास जाकर फेंक दिया. बुधवार, 16 जुलाई को स्थानीय मछुआरों को नदी में एक नीला बोरा तैरता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने देखा तब एक महिला का सड़ा-गला शव मिला.
पुलिस ने महिला के हाथ पर गुदे टैटू ‘आर-जगदीश’ से उसकी पहचान की. और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मीडिया से बातचीत में आरोपी ने बताया कि
“हम दोनों करीब डेढ़ साल से साथ में रह रहे थे. मुझे लगा था कि दो-तीन महीने में सब ठीक हो जाएगा. लेकिन फिर वो किसी और के साथ चली गई. बस इसलिए मारा... क्योंकि अब वो मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी और किसी और के साथ रह रही थी.”
इस दौरान उससे पूछा गया कि “क्या तुम्हें कोई दुख या पछतावा है?” उसने जवाब दिया, “नहीं, कोई पछतावा नहीं है.” उससे आगे पूछा गया कि “तुमने उसे कहां मारा?” तब उसने बताया, “7 तारीख को ज़हर दिया और फिर गला घोंटकर मार डाला. उसका शव नदी में फेंक दिया. मैंने अकेले ही उसे फेंका, कोई मेरे साथ नहीं था."
ललितपुर के SP मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि
कुछ दिन पहले शहजाद डैम में एक महिला का शव बोरी में बंद मिला था. शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. इसलिए पूरे जिले की पुलिस टीम को लगाया गया. बाद में जांच में पता चला कि शव रानी नाम की महिला का है. जिसकी शादी बार थाना क्षेत्र में हुई थी.
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने महिला की हत्या 7 जुलाई को की थी. अगले दिन उसके फोन से रील शेयर कर दी. रील में महिला और यशवंत साथ में दिख रहे थे. ताकि सभी कि रानी जिंदा है. वह यशवंत के साथ है. SP ने इस केस में शामिल पुलिस वालों को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
वीडियो: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या, खुद बताई वजह