The Lallantop
Advertisement

TV पर लाइव इंटरव्यू चल रहा था, डिलीवरी बॉय खाना लेकर बिंदास फ्रेम में घुस गया!

एक लाइव इंटरव्यू के दौरान डिलीवरी मैन अचानक कैमरे के सामने खाना लेकर आ गया. स्टूडियो मैनेजर को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
kuwait live tv delivery boy interrupts interview investigation adel alsaadoun
कुवैत में न्यूज चैनल के लाइव इंटरव्यू में डिलीवरी बॉय घुस आया. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 जुलाई 2025 (Published: 09:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुवैत में एक सरकारी न्यूज चैनल पर लाइव इंटरव्यू चल रहा था. इस दौरान ऐंकर सवाल पूछ रहा था, गेस्ट जवाब दे रहे थे. तभी अचानक कैमरे के फ्रेम में डिलीवरी बॉय खाना लेकर घुस आता है. यह घटना कुछ सेकंड की ही थी.  इस घटना को लेकर कुवैत के सूचना मंत्रालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही स्टूडियो मैनेजर को जांच जारी रहने तक सस्पेंड कर दिया गया है.

इयाद नाम के X यूजर ने बीती 7 जुलाई को इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

"कुवैत के एक लाइव इंटरव्यू के दौरान डिलीवरी मैन अचानक कैमरे के सामने खाना लेकर आ गया. इंटरव्यू मशहूर एस्ट्रोनॉमर और इतिहासकार आदेल अल-सादून के साथ हो रहा था. जैसे ही डिलीवरी बॉय फ्रेम में आया, स्टूडियो का माहौल थोड़ा असहज हो गया."

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत के सूचना मंत्रालय ने लाइव शो के दौरान डिलीवरी मैन के घुसने की घटना को गंभीरता से लिया है. इस चूक की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि टेक्निकल टीम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. स्टूडियो मैनेजर को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है. इस शो की देख रेख का जिम्मा जिस टेक्निकल टीम का था, उसकी भी जांच की जा रही है.  

इस बीच एस्ट्रोनॉमर आदेल अल-सादून ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह इंटरव्यू किसी बंद स्टूडियो में नहीं. बल्कि कुवैत इंस्टीट्यूट फॉर साइंटिफिक रिसर्च के एक बड़े हॉल में हो रहा था. उन्होंने कहा कि डिलीवरी मैन को शायद पता नहीं था कि वहां लाइव टेलीकास्ट चल रहा है.

सूचना मंत्रालय ने आगे कहा कि वह सरकारी मीडिया में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आगे कहा गया कि न्यूज डिपार्टमेंट में बदलाव किए जा रहे हैं. जिनमें प्रशासनिक सुधार जैसी चीजें शामिल हैं. 

वीडियो: Bengaluru: एयरफोर्स के विंग कमांडर पर केस दर्ज, सीसीटीवी से क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement