The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kerala RSS flag and writing 'Operation Sindoor' on flower decoration

फूलों की सजावट पर RSS का झंडा और 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखने पर विवाद, पुलिस ने दर्ज की FIR

Kerala BJP chief Rajeev Chandrasekhar ने कहा कि कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करना ‘शर्मनाक’ है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि यह शिकायत 'Operation Sindoor' शब्दों से संबंधित नहीं थी, बल्कि खासतौर से RSS के झंडे के इस्तेमाल से जुड़ी थी.

Advertisement
Kerala RSS flag and writing 'Operation Sindoor' on flower decoration
पूरा मामला केरल के कोल्लम के पार्थसारथी मंदिर से जुड़ा हुआ है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
शिबीमोल केजी
font-size
Small
Medium
Large
7 सितंबर 2025 (Published: 12:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के कोल्लम में एक मंदिर के बाहर RSS के झंडे और 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखे 'पूक्कलम' (फूलों की सजावट) को लेकर बवाल मच गया है. इस मामले में RSS और BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस घटना पर केरल BJP प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करना ‘शर्मनाक’ और ‘देशद्रोह’ है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कोल्लम के पार्थसारथी मंदिर से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने बताया कि फूलों की सजावट में RSS का झंडा पाए जाने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की. पुलिस के मुताबिक, इलाके में पहले से मौजूद तनाव के चलते, माकपा और भाजपा दोनों कार्यकर्ताओं को यह हिदायत दी गई थी कि पूक्कलम में राजनीतिक झंडे या प्रतीक प्रदर्शित न करें. इसे लेकर दोनों पक्ष सहमत भी हो गए थे. 

लेकिन इसके बावजूद, उत्सव के दौरान RSS का झंडा पूक्कलम में बनाया गया था. पुलिस ने कहा कि मामला इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि यह कृत्य समझौते का उल्लंघन करता है और इससे तनाव पैदा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार का शख्स बना केरल में बैंक मैनेजर, आते ही कैंटीन में गोमांस किया बैन, मचा बवाल

केरल BJP प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए केरल BJP प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने FIR को वापस लेने की मांग की और कहा कि यह भारतीय सेना और आतंकवाद के पीड़ितों का अपमान है. उन्होंने कहा,

ऑपरेशन सिंदूर हमारा गौरव है. यह भारत के सशस्त्र बलों के शौर्य और साहस का प्रतीक है. यह एक ऐसा ऑपरेशन है जिसने उन 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत का बदला लिया, जिन्हें उनका धर्म पूछकर मार दिया गया था. केरल पुलिस द्वारा दर्ज की गई यह FIR आतंकवाद के उन 26 पीड़ितों और उनके परिवारों का, और उन सभी सैनिकों का अपमान है जो अपने खून और बलिदान से भारत की रक्षा करते हैं.

Kerala RSS flag and writing 'Operation Sindoor' on flower decoration
(फोटो: X)

उन्होंने आगे कहा कि केरल जमात-ए-इस्लामी या पाकिस्तान द्वारा शासित देश नहीं है और न ही कभी होगा. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि केरल पुलिस को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह भारत है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि FIR 'ऑपरेशन सिंदूर' शब्दों से संबंधित नहीं थी, बल्कि खासतौर से RSS के झंडे के इस्तेमाल से संबंधित थी. 

वीडियो: केरल में जुम्बा पर विवाद, सरकार के आदेश पर मुस्लिम संगठन क्यों हो गए खिलाफ?

Advertisement