The Lallantop
Advertisement

केरल के CM पिनाराई विजयन का विधानसभा क्षेत्र बना राज्य का पहला 'बेहद गरीबी से मुक्त' निर्वाचन क्षेत्र

Kerala: CM Pinarayi Vijayan ने निर्वाचन क्षेत्र Dharmadam के पिनाराई गांव में आयोजित एक समारोह में कहा कि 1 नवंबर 2025 को पूरे केरल राज्य को ‘बेहद गरीबी से मुक्त राज्य’ घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement
Kerala CM Pinarayi Vijayan's constituency Dharmadam becomes first 'extreme poverty free' constituency
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन धर्मदम विधानसभा से विधायक हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 08:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल की धर्मदम विधानसभा क्षेत्र को राज्य का पहला ‘अत्यंत गरीबी मुक्त’ (Extreme Poverty Free) निर्वाचन क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अपने निर्वाचन क्षेत्र के पिनाराई गांव में आयोजित एक समारोह में विजयन ने कहा कि 1 नवंबर 2025 को पूरे केरल राज्य को ‘अत्यधिक गरीबी से मुक्त राज्य’ घोषित कर दिया जाएगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के तहत अधिकारियों ने राज्य भर में सर्वे किया और बेहद गरीबी में जी रहे 64,000 से ज्यादा लोगों की पहचान की. इसके बाद कुछ मानदंड तय किए गए. अधिकारियों ने बताया कि चरम गरीबी के सूचक माने जाने वाले चार सामान्य कारक होते हैं — भोजन की उपलब्धता, स्वास्थ्य, आय और मकान. इन्हें परिवार के जीवित रहने के लिए बुनियादी ज़रूरतें माना गया है.

अधिकारियों ने बताया कि 64,000 बेहद गरीब परिवारों में से 44,000 को उस श्रेणी से बाहर लाया गया है, जबकि बाकी परिवारों को नवंबर तक इस श्रेणी से बाहर लाया जाएगा.

आगे उन्होंने कहा...

तीन साल पहले राज्य सरकार ने केरल को अत्यधिक गरीबी से मुक्त करने के लिए एक अभियान शुरू किया था. एक सर्वे में सरकार ने अत्यधिक गरीबी की श्रेणी में 64,002 परिवारों की पहचान की थी. उन्हें इससे उबारने के लिए योजनाएं तैयार की गई थीं. इस मोर्चे पर अलग-अलग विभागों ने सराहनीय कार्य किया.

ये भी पढ़ें: 90% साक्षर केरल में हर उम्र के लोगों को नशे की लत, 10 साल के बच्चे भी चपेट में

अधिकारियों ने बताया कि धर्मदम विधानसभा क्षेत्र में 196 परिवारों की पहचान ‘बेहद गरीब’ के रूप में की गई है. इनमें से 19 परिवारों को भोजन और 139 परिवारों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं. इसके अलावा, 20 परिवारों को आय के स्रोत उपलब्ध कराए गए और 83 परिवारों को या तो नए घर दिए गए या फिर मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई. साथ ही, इस श्रेणी के सभी परिवारों को आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए.

इसी के साथ, रविवार 13 अप्रैल को धर्मदम विधानसभा क्षेत्र को राज्य का पहला ‘अत्यंत गरीबी मुक्त’ निर्वाचन क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. बता दें कि नीति आयोग द्वारा 2021 में जारी पहले ‘बहुआयामी गरीबी सूचकांक’ (MPI) में केरल, पूरे भारत में सबसे कम गरीबी (0.71%) वाला राज्य था.

वीडियो: केरल की चीफ सेक्रेटरी ने रंगभेद पर क्या लिखा जो वायरल हो रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement