The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kashmiri Pandits In Baramulla Put On Work From Home After Pahalgam Terror Attack

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में किन कर्मचारियों से कहा गया- 'ऑफिस मत जाइए, घर से ही काम करिए'

ये निर्णय सुरक्षा उपाय के रूप में लिया गया है.

Advertisement
Kashmiri Pandits In Baramulla Put On Work From Home After Pahalgam Terror Attack
पीएम पैकेज के अंतर्गत अधिकांश कर्मचारी प्रवासी कशमीरी पंडित हैं. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
23 अप्रैल 2025 (Published: 10:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के एक दिन बाद बारामूला में कुछ कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है. क्षेत्र के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश में ये जानकारी दी. आदेश में कहा गया है कि

“‘पीएम पैकेज और सभी जम्मू आधारित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों’ के तहत लगे सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इस सप्ताह की अवधि के लिए 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया जाता है.”

baramula
मुख्य शिक्षा अधिकारी का आदेश.

आदेश में आगे कहा गया है कि सभी संबंधित कर्मचारी इस अवधि के दौरान अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये निर्णय सुरक्षा उपाय के रूप में लिया गया है.

पीएम पैकेज के अंतर्गत अधिकांश कर्मचारी प्रवासी कशमीरी पंडित हैं. जबकि जम्मू स्थित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारी या तो अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंधित हैं.

संसदीय समिति ने जम्मू-कश्मीर का दौरा रद्द किया

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद एक प्रमुख संसदीय समिति ने 25 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया है. ये फैसला इस वजह से लिया गया है, ताकि सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान भटकने से बचाया जा सके.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की स्थायी समिति को 25 अप्रैल से 1 मई तक केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर जाना था. हालांकि, अग्रवाल ने पैनल के सदस्यों को आतंकवादी हमले के बाद दौरे को स्थगित करने के निर्णय से अवगत कराया है.

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूछताछ के लिए सैकड़ों लोग हिरासत में लिए गए हैं. आतंकवादी हमले के बाद करीब 1500 लोगों से पूछताछ की जा रही है.

राजनाथ सिंह ने लद्दाख दौरा रद्द किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए लद्दाख की अपनी दो दिवसीय यात्रा रद्द कर दी है. सिंह 25 और 26 अप्रैल को लद्दाख का दौरा करने वाले थे.

वीडियो: रक्षा मंत्री राजनाथ ने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को क्या चेतावनी दे डाली?

Advertisement