The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Hassan Accident Truck Loses Control Rams Ganesh Visarjan Devotees

कर्नाटकः बेकाबू ट्रक ने रौंदा, गणपति विसर्जन में भाग ले रहे 8 लोगों की मौत, 25 घायल

Hassan Truck Accident: ट्रक ने उल्टी दिशा से आ रही एक बाइक से बचने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी.

Advertisement
Hassan Truck Accident
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
13 सितंबर 2025 (Updated: 13 सितंबर 2025, 08:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के हासन जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बेकाबू ट्रक ने कई श्रद्धालुओं को रौंद (Hassan Accident) दिया. इस दुर्घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. मामला 12 सितंबर का है. मोजले होसहल्ली गांव में रात करीब 8:45 बजे दुर्घटना हुई. विसर्जन समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर युवा लड़के हैं. घायलों को तत्काल हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हासन की एसपी मोहम्मद सुजीता एमएस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-373 (NH-373) पर पर एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से बचने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी ने कहा,

पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य की अस्पताल में मौत हो गई. इस तरह मृतकों की संख्या आठ हो गई है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उसे भी चोटें आई हैं, उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

25 घायलों में से 18 को हसन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) में भर्ती कराया गया है और 7 विभिन्न निजी अस्पतालों में हैं.

प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया

इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है,

कर्नाटक के हासन में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं, वो शीघ्र स्वस्थ हो जाएं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: नेपाल हिंसा- होटल में आग लगाई, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदी यूपी की महिला, मौत हो गई

सीएम ने 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि दुर्घटना के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,

हासन में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस से एक लॉरी की टक्कर में कई लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी.

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस दुर्घटना को भयावह बताया है और मौतों पर शोक व्यक्त किया है.

वीडियो: यूपी के गाजीपुर में थाने में पिटाई से BJP कार्यकर्ता की मौत

Advertisement